< Back
मध्यप्रदेश
आदतन अपराधी के साथ केक काटना दो ASI को पड़ा भारी, घर आया निलंबन का आदेश
मध्यप्रदेश

मंदसौर: आदतन अपराधी के साथ केक काटना दो ASI को पड़ा भारी, घर आया निलंबन का आदेश

Deeksha Mehra
|
20 Jan 2025 9:02 AM IST

Mandsaur ASI Viral Video : मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में दो ASI रैंक के अधिकारियों को आदतन अपराधी के साथ केक काटना बहुत भारी पड़ गया है। दरअसल, मंदसौर के नई आबादी थाने में कार्यरत दो पुलिसकर्मियों एएसआई सुनील सिंह तोमर और जगदीश ठाकुर का एक वीडियो रविवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी आदतन अपराधियों के साथ जन्मदिन का केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों ASI अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी है।

वायरल वीडियो में क्या ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आदतन अपराधी पप्पू दायमा और अर्जुन गुर्जर मौजूद है, जो नीमच जिले के हवाई पट्टी क्षेत्र के निवासी हैं। एएसआई सुनील सिंह तोमर को केक खिला रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की तारीख की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन जब यह वीडियो पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत दोनों एएसआई को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया।

बता दें कि, पप्पू दायमा मंदसौर के वायडी नगर थाने का आदतन अपराधी है। पप्पू पर मारपीट, शराब तस्करी और अन्य गंभीर मामलों के केस दर्ज हैं। वहीं अर्जुन गुर्जर पर भी लड़ाई-झगड़े और हत्या के केस दर्ज हैं। अर्जुन गुर्जर हाल ही में एक तांत्रिक की हत्या के मामले में सजा काटकर बेल पर बाहर आया था।

पुलिस अधीक्षक का आदेश

पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लिखा, नई आबादी थाने पर कार्यरत एएसआई जगदीश ठाकुर और एएसआई सुनील सिंह तोमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे आदतन अपराधी पप्पू दायमा के साथ जन्मदिन का केक काटते हुए दिख रहे हैं।

पप्पू दायमा पर कई गंभीर अपराधी प्रकरण दर्ज हैं। इस वीडियो को देखकर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने गंभीर कदाचरण किया है, इसलिए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र मंदसौर में अटैच किया जाता है।



Similar Posts