< Back
IPL 2025
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell 

IPL 2025

CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 से बाहर हुआ ऑलराउंडर खिलाड़ी! पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दी प्रतिक्रिया

Rashmi Dubey
|
30 April 2025 9:40 PM IST

Punjab Kings All Rounder : आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। पंजाब किंग्स के स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टूर्नामेंट के अहम स्टेज के पास आते ही चोटिल हो गए। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले मैक्सवेल की चोट के बारे में जानकारी दी। प्रीति जिंटा की को-ओनरशिप वाली पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

मैक्सवेल की चोट के बारे में बड़ा बयान

इस सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे ग्लेन मैक्सवेल पर हर मैच के साथ फैंस और एक्सपर्ट्स की नजरें थीं। बुधवार, 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले सभी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि क्या मैक्सवेल को खराब फॉर्म के बावजूद प्लेइंग XI में जगह मिलेगी या नहीं। जैसे ही टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता, उन्होंने खुलासा किया कि मैक्सवेल की उंगली में फ्रेक्चर है और वह इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।

हालांकि, इस चोट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया था, लेकिन अय्यर के बयान से यह स्पष्ट हो गया कि मैक्सवेल अब इस टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे।

कौन होगा मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट?

कप्तान श्रेयस अय्यर ने स्पष्ट किया कि ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। यानी मैक्सवेल इस टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे, लेकिन यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं।

इस सीजन मैक्सवेल के प्रदर्शन को देखते हुए यह लगभग तय है कि टीम को रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी, ताकि उनकी कमी को पूरा किया जा सके और पंजाब किंग्स आने वाले मैचों में संतुलन बनाए रख सके।

ग्लेन मैक्सवेल का खराब प्रदर्शन

ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो उनकी पिछली सैलरी से 10 करोड़ रुपये कम था। इस सीजन में उनका प्रदर्शन पिछली बार जैसा ही रहा। बल्ले से वह ज्यादा रन नहीं बना सके और केवल 7 मैचों में 48 रन बनाए, जिसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 30 रन था। गेंदबाजी में भी उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए टीम को कई मैचों में मदद की।

Similar Posts