< Back
मध्यप्रदेश
Controversy over Surname of Jeetu

Controversy over Surname of Jeetu

मध्यप्रदेश

Surname Controversy: BJP से निलंबित पूर्व MIC सदस्य जीतू के सरनेम पर वबाल, शपथपत्र में हुआ खुलासा

Deeksha Mehra
|
15 Jan 2025 12:18 PM IST

Jeetu Yadav Surname Controversy : मध्य प्रदेश। इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर पार्षद के बेटे को नग्न करके मारपीट करने वाले BJP से निलंबित पूर्व MIC सदस्य जीतू के सरनेम पर वबाल शुरू हो गया है। जीतू ने अपने यादव सरनेम रखा लेकिन अब जाटव सरनेम सामने आ रहा है। यह खुलासा जीतू के पार्षद चुनाव के दौरान दायर शपथपत्र में हुआ है। बता दें कि, जीतू मारपीट कांड के बाद से फरार है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले निलंबित पार्षद जीतू ने अपना सरनेम यादव इतेमाल किया था। पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में भी इसका इस्तेमाल किया गया था। हालांकि इस पर यादव समाज ने आपत्ति जताते हुए सीएम मोहन यादव को एक पत्र लिखा था और कार्रवाई की मांग की थी।

अब जीतू का एक शपथपत्र सामने आया है जिसमें नया खुलासा हुआ है। दस्तावेजों के अनुसार, जीतू का असली सरनेम ‘देवतवार’ है। यह सरनेम पहले कभी सामने नहीं आया था। परदेशीपुरा थाने में दर्ज FIR में जीतू का नाम “जीतू पिता जगनलाल यादव” के रूप में दर्ज है। जबकि पार्षद चुनाव के दौरान दायर शपथ पत्र में उन्होंने अपना नाम ‘जीतू देवतवार’ लिखा। सरनेम बदलने के पीछे क्या कारण हैं, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित

इंदौर में एमआईसी सदस्य जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा के बीच चल रहे विवाद के बीच शनिवार 11 जनवरी को भाजपा ने पार्षद जीतू यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसके पहले जीतू यादव ने भाजपा और महापौर परिषद से इस्तीफा दे दिया था।

पीएम कार्यालय ने मांगी रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर जीतू यादव का इस्तीफा वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि उन पर केस भी दर्ज हो सकता है। बताया जा रहा है कि, पीएम कार्यालय से भी दोनों भाजपा पार्षदों के विवाद की रिपोर्ट मांगी गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिये

Similar Posts