< Back
छत्तीसगढ़
संपर्क, संवाद और समाधान, हर वर्ग का हो कल्याण-  जशपुर समाधान शिविर में बोले सीएम साय
छत्तीसगढ़

Samadhan Shivir: संपर्क, संवाद और समाधान, हर वर्ग का हो कल्याण- जशपुर समाधान शिविर में बोले सीएम साय

Deeksha Mehra
|
21 May 2025 3:49 PM IST

CM Vishnu Deo Sai in Jashpur Samadhan Camp : जशपुर। संपर्क, संवाद, समाधान - हर वर्ग का कल्याण, समाज के अंतिम छोर तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना सरकार का लक्ष्य है, जिससे जरूरतमंदों को हर मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। यह बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार जशपुर के ग्राम दोकड़ा में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कही है।

दरअसल, सुशासन तिहार के तीसरे चरण में सीएम साय स्वंय जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्या सुन रहे हैं और योजनाओं का फीडबैक भी ले रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम साय आज जशपुर जिले के ग्राम दोकड़ा पहुंचे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सीएम साय का गुलाब फूल भेंटकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री साय ने ग्राम दोकड़ा में आयोजित समाधान शिविर में भाग लिया और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने मौके पर ही मुद्रा लोन के चेक, पीएम आवास योजना के तहत निर्मित घरों की चाबियां, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन के लिए जाल व आइस बॉक्स आदि सामग्री का वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने बालिका खिलाड़ियों को किट का वितरण किया। इसके अलावा 10वीं और 12वीं बोर्ड के मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री के अलावा इस शिविर में सीएम की धर्म पत्नी कौशल्या साय, सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक गोमती साय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह उपस्थित रहे।




Similar Posts