< Back
नई दिल्ली
कांग्रेस वर्किंग कमिटी अंदर से पाकिस्तान कार्यसमिति, चन्नी के बयान पर बीजेपी ने घेरा
नई दिल्ली

दिल्ली: कांग्रेस वर्किंग कमिटी अंदर से पाकिस्तान कार्यसमिति, चन्नी के बयान पर बीजेपी ने घेरा

Deeksha Mehra
|
3 May 2025 11:17 AM IST

Sambit Patra on Channi Controversial Statement : दिल्ली। पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर बीजेपी ने घेरा है। बीजेपी के प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर दिन पाकिस्तान और उसकी सेना को ऑक्सीजन देने का काम कर रही है। ये बाहर से CWC है और अंदर पाकिस्तान वर्किंग कमेटी है।

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि भले ही कांग्रेस पार्टी आतंकी हमलों को गंभीरता से न लेती हो, भले ही राहुल गांधी, सोनिया गांधी और गांधी परिवार देश के लोगों की भावनाओं को न समझते हों लेकिन उनको ये छूट नहीं मिलती है कि वो देश के लोगों और सेना की भावनाओं को गिराने का बार- बार प्रयास करें।

CWC मीटिंग में पारित हुए प्रस्तावों की तुलना हाथी के दांतों से करते हुए उन्होंने कहा कि CWC मीटिंग के तुरंत बाद कांग्रेस ने दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई। यह पीसी चरणजीत सिंह चन्नी से करवाई। उन्होंने यह आरोप लगाया कि यह कांग्रेस पार्टी का प्लान इवेंट था। पात्रा ने कहा कि एक तरफ मल्लिकार्जुन खड़गे कुछ बोलेंगे और दूसरी तरफ चरणजीत सिंह पीसी कर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करेंगे और इसका सबूत मांगेंगे।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर समय पाकिस्तानी सरकार और सेना को ऑक्सीजन सप्लाई करने का काम करती है। ये बाहर से CWC और अंदर से पाकिस्तान वर्किंग कमेटी हैं। ऐसा नहीं हो सकता है कि हर दिन एक नेता बाहर निकल कर आए, भारत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोसे। ये एक दो बार हो सकता है लेकिन जब से आतंकी हमला हुआ है, हर दिन कांग्रेस पार्टी के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं।

CWC मीटिंग के बाद चन्नी ने दिया ये बयान

CWC मीटिंग के बाद पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, आज तक मुझे पता नहीं चला कि (सर्जिकल) स्ट्राइक कहां हुई थी, उस समय लोग कहां मारे गए थे और पाकिस्तान में यह कहां हुआ था। क्या हम यह पता नहीं लगाएंगे कि हमारे देश में बम गिराया गया था? वे कहते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया था।

कुछ भी नहीं हुआ था। कहीं भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं देखी गई। किसी को पता नहीं चला। मैंने हमेशा (सबूत) की मांग की है। लेकिन आज, लोगों के घावों पर मरहम लगाने की जरूरत है। हम सरकार से मांग करते हैं कुछ करो। लोगों को बताएं कि पहलगाम आतंकवादी हमले के अपराधी कौन हैं और उन्हें दंडित करें।


Similar Posts