< Back
मध्यप्रदेश
परिवहन घोटाले की शिकायत दर्ज कराने EOW पहुंची कांग्रेस, उमंग सिंघार समेत कई विधायक मौजूद
मध्यप्रदेश

Bhopal News: परिवहन घोटाले की शिकायत दर्ज कराने EOW पहुंची कांग्रेस, उमंग सिंघार समेत कई विधायक मौजूद

Deeksha Mehra
|
18 March 2025 11:35 AM IST

Congress Lodge Complaint to EOW of Transport Scam : भोपाल। मध्य प्रदेश परिवहन घोटाले की शिकायत दर्ज कराने के लिए कांग्रेस विधायक दल EOW के ऑफिस पहुंचा है। इस दौरान उमंग सिंघार, जयवर्धन सिंह समेत कई विधायक मौजूद रहे। बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस ने लोकायुक्त में इस मामले को लेकर दस्तावेज सौंपे थे।

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि परिवहन का बजट 150-200 करोड रुपये का है और घोटाला हजारों करोड़ का होता है। सरकार बताए कि इस मामले में बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई कब होगी। कांग्रेस विधायकों ने EOW से मामले की जांच की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आगे कहा कि परिवहन घोटाले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की खबरें सामने आयी हैं। यह एक गंभीर मुद्दा है जो प्रदेश की जनता की कमाई का दुरुपयोग और प्रशासनिक पारदर्शिता की कमी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि तीन महीने हो चुके हैं मगर अब भी जांच ऐजेंसियों के हाथ खाली हैं और सरकार इसपर लीपापोती कर रही है।

लोकायुक्त को सौपा था ज्ञापन

गौरतलब है कि, सोमवार 17 मार्च को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायकों ने लोकायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा था। इसमें कहा गया कि गोविन्द सिंह राजपूत मंत्री मध्य प्रदेश शासन के द्वारा लोकसेवक के पद पर रहते हुये भ्रष्टाचार कर अपने, पत्नी तथा पुत्रों, रिश्तेदारो एवं अन्य लोगों के नाम से सैकडों एकड़ जमीन अवैध लेनदेन कर खरीदने एवं बेनामी अवैध संव्यवहार की जांच किए जाने एवं सम्पत्ति अटैच करने की मांग की गई।

उन्होंने कहा कि सोने की ईंट मिल रही है, यह किसकी है जांच एजेंसी बता नहीं पा रही हैं। उमंग सिंघार ने ये भी कहा कि इसमें करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी गई, जिसके प्रमाण हमने लोकायुक्त को दिए हैं और लोकायुक्त ने जांच करने का आश्वासन दिया है।



Similar Posts