< Back
छत्तीसगढ़
Congress Mayor Candidate Vijay Golcha Nomination Cancelled

Congress Mayor Candidate Vijay Golcha Nomination Cancelled

छत्तीसगढ़

CG NEWS: कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त, भाजपा ने जताई थी आपत्ति

Deeksha Mehra
|
30 Jan 2025 2:44 PM IST

Congress Mayor Candidate Vijay Golcha Nomination Cancelled : धमतरी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। धमतरी में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन गुरूवार को निरस्त हो गया है। बीजेपी ने विजय गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति लगाई थी।

अपर कलेक्टर इंदिरा देवरानी ने बताया कि धमतरी में महापौर के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया था। समीक्षा के बाद कुल 12 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत हुए हैं। विजय गोलछा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा था, जिस पर भाजपा ने गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति जताई थी।

इस मामले में गुरूवार को सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया। विजय गोलछा सहित दो फॉर्म रिजेक्ट हुआ है, जबकि 12 स्वीकृत किए गए हैं।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, महापौर पद के लिए 19 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं, पार्षद पद के लिए 165 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। निगम के कुल 40 वार्डों में कड़ी टक्कर है। बता दें कि धमतरी में कांग्रेस ने पार्टी जिला महामंत्री विजय गोलछा पर भरोसा जताकर उन्हें मैदान में उतारा था। वहीं भाजपा ने प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा को प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के अधिकृत मेयर प्रत्याशी विजय गोलछा के फॉर्म पर आपत्ति जताई थी। बीजेपी नेताओं का कहना था कि उनके फॉर्म में निगम में ठेकेदार के रूप में काम करने का जिक्र है। नियम के मुताबिक कोई अगर नगर निगम का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभार्थी है, वो महापौर का चुनाव लड़ने के योग्य नहीं माना जाता है।

चुनाव आयोग ने बीजेपी की आपत्ति पर जांच की तो सही पाया, जिसके बाद विजय गोलछा का नामांकन निरस्त कर दिया गया। कांग्रेस पार्टी के अधिकृत मेयर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने को लेकर धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि मामले को लेकर हमारी पार्टी हाईकोर्ट जाएगी।




Similar Posts