< Back
उत्तरप्रदेश
CM Yogi Speech in UP Assembly

CM Yogi Speech in UP Assembly 

उत्तरप्रदेश

UP NEWS: यूपी विधानसभा में गरजे सीएम योगी, महाकुंभ पर राजनीति करना कितना उचित?

Deeksha Mehra
|
19 Feb 2025 2:37 PM IST

CM Yogi Speech in UP Assembly : लखनऊ। हमारी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो 29 जनवरी को भगदड़ के शिकार हुए और उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने कुंभ के लिए यात्रा करते समय सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाई। हमारी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं, सरकार उनके साथ खड़ी है, सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी लेकिन इस पर राजनीति करना कितना उचित है? यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार 19 फ़रवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा में कही है।

महाकुंभ के खिलाफ कोई निराधार आरोप

यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, जब हम यहां चर्चा में भाग ले रहे हैं, उस समय प्रयागराज में 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। जब हम सनातन धर्म, मां गंगा, भारत या महाकुंभ के खिलाफ कोई निराधार आरोप या फर्जी वीडियो बनाते हैं।

सीएम ने आगे कहा कि, तो यह इन 56 करोड़ लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। यह आयोजन किसी पार्टी या संगठन विशेष द्वारा आयोजित नहीं किया जाता है। यह आयोजन समाज का है, सरकार अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सेवक के रूप में है।

महाकुंभ में अब तक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगा चुके डुबकी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी सरकार को इस सदी के महाकुंभ से जुड़ने का अवसर मिला। देश और दुनिया ने इस आयोजन में भाग लिया है और तमाम झूठे अभियानों को दरकिनार करते हुए इसे सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। महाकुंभ के सात दिन बचे हैं और आंकड़ों के मुताबिक आज दोपहर तक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।

Similar Posts