< Back
छत्तीसगढ़
बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों को लेकर CM साय का बड़ा बयान, बोले- नौकरी बहाली को लेकर प्रक्रिया जारी
छत्तीसगढ़

Raipur News: बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों को लेकर CM साय का बड़ा बयान, बोले- नौकरी बहाली को लेकर प्रक्रिया जारी

Deeksha Mehra
|
20 Jan 2025 1:41 PM IST

CM Sai on Dismissed B.Ed Assistant Teachers : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों को लेकर सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने सोमवार 20 जनवरी को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, नौकरी बहाली को लेकर प्रक्रिया जारी है।

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हम भी नहीं चाहते की उनकी (बर्खास्त B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों) नौकरी जाए, लेकिन जो भी होगा वह नियम और प्रक्रिया से होगा। सीएस की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। उनकी सिफारिश के बाद सरकार निर्णय लेगी।

दरअसल, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने 2900 बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को बर्खास्‍त कर दिया है। राज्य सरकार के आदेश के बाद सहायक शिक्षकों ने इस आदेश खिलहॉफ प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इसको लेकर सभी नाराज शिक्षक रायपुर के तेलीबांधा तालाब के पास धरने पर बैठ गए थे।

बीते 19 जनवरी की देर रात को पुलिस ने देर रात धरना स्थल से जबरन हटा दिया था। इस दौरान पांच प्रदर्शनकारी महिलाओं की तबियत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें आंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस की कार्रवाई के बाद धरना दे रहे सहायक शिक्षकों ने पुलिस पर जबरदस्ती करके हटाने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। बता दें कि, अपने समायोजन की मांग को लेकर ये शिक्षक पिछले एक महीने से आंदोलन कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि, 19 जनवरी को सहायक शिक्षकों ने चक्‍का जाम कर दिया, इससे राजधानी की सड़कों पर लंबा जाम लग गया था। सूचना के बाद बड़ी संख्‍या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

बीते शनिवार को बर्खास्त शिक्षकों ने मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का घेराव भी किया था। समायोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे शिक्षक सुबह 5 बजे अचानक मंत्री के बंगले पहुंचे और यहां गेट के बाहर बैठकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि, बहुत देर तक समझाइश के बाद जब प्रदर्शनकारी नहीं उठे तो पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें हटाया और गिरफ्तार किया।

Similar Posts