< Back
छत्तीसगढ़
अबूझमाड़ मुठभेड़ के बाद BSF कैंप पहुंचे सीएम साय, कहा- जवानों ने नक्सलियों को दिया बड़ा झटका
छत्तीसगढ़

CG NEWS: अबूझमाड़ मुठभेड़ के बाद BSF कैंप पहुंचे सीएम साय, कहा- जवानों ने नक्सलियों को दिया बड़ा झटका

Deeksha Mehra
|
23 May 2025 4:49 PM IST

CM Vishnu Deo Sai in Abujhmad BSF Camp : नारायणपुर, छत्तीसगढ़। अबूझमाड़ मुठभेड़ के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीएसएफ कैंप का दौरा किया। इस दौरान सीएम साय ने नक्सल विरोधी अभियान के लिए डीआरजी जवानों को दी गई मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा जवानों से बातचीत कर उनका हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि, अबूझमाड़ मुठभेड़ ने नक्सलियों को बड़ा झटका दिया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अबूझमाड़ में बीएसएफ कैंप के दौरे के दौरान मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियानों में सुरक्षा बलों की हालिया सफलता की सराहना करते हुए कहा कि, नक्सल अभियान में हमारे जवानों ने जो सफलता हासिल की है, वह सराहनीय है। हमने बीएसएफ कैंप का दौरा किया और जवानों से मुलाकात की।

सीएम विष्णु देव साय ने आगे कहा, हमारे जवान लगातार नक्सलवाद से लड़ रहे हैं और अपने अभियानों में सफल हो रहे हैं। नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में हुआ यह अभियान अब तक का सबसे बड़ा अभियान रहा है। हमारे जवान बेहद सफल रहे हैं। हमारे जवानों ने माओवादियों के महासचिव बसव राजू को ढेर कर दिया है और यह नक्सलियों के लिए एक बड़ा झटका है।

सीएम साय ने आगे कहा कि, मैं नक्सलियों से निपटने में जवानों की बहादुरी के लिए उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं और सलाम करता हूं। हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।


Similar Posts