< Back
छत्तीसगढ़
मुकेश के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता, चंद्राकर के नाम से पत्रकार भवन का होगा निर्माण
छत्तीसगढ़

सीएम साय का ऐलान: मुकेश के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता, चंद्राकर के नाम से पत्रकार भवन का होगा निर्माण

Deeksha Mehra
|
14 Jan 2025 12:18 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुकेश चंद्राकार के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है। साथ ही पत्रकार मुकेश के नाम से एक पत्रकार भवन का निर्माण करवाने की बात भी कही है।

तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ करेंगे CM

दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलरामपुर जिले के दौर पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ करेंगे। रवाना होने से पहले सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार 10 लाख रुपए की सहायता देगी। इसके साथ मुकेश चंद्राकर के नाम से पत्रकार भवन का निर्माण भी किया जाएगा।

कांग्रेस नहीं चाहती कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले

मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रही है। कोर्ट के आदेश के अनुसार ही हमने आरक्षण लाए हैं। कांग्रेस नहीं चाहती कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले। अगर विधानसभा में विधेयक पारित नहीं होता तो आरक्षण नहीं मिलता।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रदेश में कुल 33 जिले है, जिनमें से 16 अधिसूचित क्षेत्र में आते हैं। अधिसूचित क्षेत्र के सभी अध्यक्ष के पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगे। जबकि 33 में से 4 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। क्या ये कांग्रेस के नेता संविधान को मानते हैं, उन्होंने कभी पढ़ा है? संविधान के तहत ही आरक्षण की प्रक्रिया हुई है। सभी पदों में पर्याप्त आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए मिला है।


Similar Posts