< Back
मध्यप्रदेश
सीएम मोहन यादव 5 फरवरी को मेधावी बच्चों को देंगे सौगात, स्कूटी के साथ होगा लैपटॉप की राशि का वितरण
मध्यप्रदेश

MP News: सीएम मोहन यादव 5 फरवरी को मेधावी बच्चों को देंगे सौगात, स्कूटी के साथ होगा लैपटॉप की राशि का वितरण

Deeksha Mehra
|
3 Feb 2025 8:24 PM IST

Laptop and Scooter Distribution to MP Meritorious Students : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में जापान दौरे से लौटते ही प्रदेश के छात्रों के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया है। सीएम ने रविवार को मेघावी छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी देने की योजना का खुलासा किया। इसके बाद, इस योजना का कार्यान्वयन 5 फरवरी को मिंटो हॉल में आयोजित होने वाले एक बड़े कार्यक्रम में किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में 2024 में टॉप करने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री द्वारा लैपटॉप की राशि और स्कूटी प्रदान की जाएगी। लगभग 90,000 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप की राशि प्राप्त होगी, जबकि करीब 5,000 छात्रों को स्कूटी दी जाएगी। यह पहल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा और छात्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है।

सीएम ने कहा, "हमने सरकार में आते ही यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी योजना छात्रों के हित में हो, उसे बिना किसी बदलाव के लागू किया जाए। 12वीं कक्षा में फर्स्ट क्लास से पास होने वाली छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी।"

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यह कदम छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनके भविष्य को संवारने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यह ऐलान प्रदेश के छात्रों के लिए एक नई दिशा दिखाने का कार्य करेगा और प्रदेश में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा करेगा।

Similar Posts