< Back
मध्यप्रदेश
MP में कोहरे के साथ छाए बादल,भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश

MP Cold Alert: MP में कोहरे के साथ छाए बादल,भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट

Deeksha Mehra
|
26 Dec 2024 7:52 AM IST

MP Cold Weather Alert : भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। लगातार हवाओं में नमी की बढ़ोतरी के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही घना कोहरा भी प्रदेश के कई हिस्सों में छाया हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है, जिसका प्रभाव राज्य के विभिन्न जिलों पर पड़ेगा। इसके कारण भोपाल , इंदौर , जबलपुर में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं का रुख इस समय दक्षिण-पूर्वी दिशा में बना हुआ है, जिससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इससे कई इलाकों में कड़ाके की ठंड (Cold Wave) महसूस की जा रही है। इसके अलावा 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का नया सिस्टम सक्रिय हो सकता है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, नया मौसम प्रणाली 27 और 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में प्रभावी रहेगा। खासकर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन, भिंड, दतिया, शिवपुरी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है। बारिश किसानों के लिए राहत देने वाली हो सकती है, लेकिन ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, जैसे ही बारिश का दौर खत्म होने के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। नमी बढ़ने के कारण तापमान में गिरावट आएगी और प्रदेश में बर्फीली हवाओं का असर भी देखा जा सकता है।

Similar Posts