< Back
छत्तीसगढ़
सीवरेज गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत, रायपुर निगम के आश्वासन के बाद गुस्साए लोगों ने खत्म किया चक्काजाम
छत्तीसगढ़

Raipur Sewerage Pit Incident: सीवरेज गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत, रायपुर निगम के आश्वासन के बाद गुस्साए लोगों ने खत्म किया चक्काजाम

Deeksha Mehra
|
14 April 2025 3:39 PM IST

Raipur Sewerage Pit Incident : छत्तीसगढ़। रायपुर में निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में सात साल के बच्चे की मौत के 12 घंटे के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर गुस्साए लोगों ने धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। गुलमोहर पार्क के बाहर प्रदर्शनकारियों ने निगम का पुतला दहन कर जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि रायपुर के गुलमोहर पार्क में रविवार को निगम के खोदे गए गड्ढे में 3 बच्चे डूब गए, जिनमें से एक 7 साल के दिव्यांश की मौत हो गई है। आज बच्चे के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के मुताबिक, घटना से आक्रोशित कॉलोनी वासी निगम प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कॉलोनी में आवाजाही और चल रहे कार्य रोक दिया गया है। उनकी प्रशासन से मांग है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। इसके साथ ही मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा भी दिया जाए।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने मासूम की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने घटना को बताया दुर्भाग्य जनक बताते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही घटना की पुनरावृत्ति से बचने दिशा निर्देश जारी करने की बात कही है।

तहसीलदार प्रवीण परमार ने इस मामले पर कहा कि, प्रशासन बच्चे के परिवार के साथ है। जो सहायता राशि है उसे तत्काल प्रभाव से दे रहे। बाउंड्री वॉल, सीवरेज जैसी कुछ मांगें हैं उस पर निगम अमला, प्राशसनिक अमला ध्यान दे रहा है। तुरंत तो ये नहीं बन सकता लेकिन इसे 1-2 दिन में निश्चित ही पूरा कर लेंगे।

ये है पूरा मामला

रायपुर के गुलमोहर पार्क कॉलोनी में रविवार को सीवरेज टैंक के गड्ढे में तीन मासूम बच्चे डूब गए, जिसमें 7 साल के दिव्यांश कुम्हार की दुखद मौत हो गई। यह गड्ढा नगर निगम की ओर से खोदा गया था, लेकिन लापरवाही के कारण यह मासूमों के लिए मौत का जाल बन गया। घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, हादसा ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, गुलमोहर पार्क, रामनगर में हुआ। तीन बच्चे, जो 5 से 7 साल की उम्र के थे, खेलते वक्त गड्ढे में गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्चों को किसी तरह बचाया गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन दिव्यांश की जान नहीं बच सकी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये


Similar Posts