< Back
रायपुर
रायपुर से हुआ नए संस्करण का शुभारंभ, सीएम ने दीं शुभकामनाएं…
रायपुर

छत्तीसगढ़ में स्वदेश की नई शुरुआत: रायपुर से हुआ नए संस्करण का शुभारंभ, सीएम ने दीं शुभकामनाएं…

Swadesh Digital
|
22 Jan 2025 12:49 PM IST

छत्तीसगढ़: स्‍वदेश की ध्‍येयनिष्‍ठ वैचारिक साधाना की सतत यात्रा में आज का दिन एक मंगल परिवर्तन का सुयोग है। अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आज रायपुर में "स्वदेश" के नए संस्करण का शुभारंभ हुआ है।

स्वदेश ने अपनी वैचारिक साधना की इस सतत यात्रा को छत्तीसगढ़ के रायपुर में नए रंग और नए जोश के साथ शुरू किया है।

अयोध्या से जुड़ी ऐतिहासिक दिन पर नई शुरुआत

22 जनवरी 2024 का दिन न केवल देश के सांस्कृतिक इतिहास में बल्कि "स्वदेश" के गौरवशाली सफर में भी स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गई है। अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ जैसे शुभ अवसर पर रायपुर में इस नए संस्करण का शुभारंभ करना, स्वदेश के सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी मूल्यों की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सीएम विष्णु देव साय ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वदेश के इस नए संस्करण के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “मुझे यह जानकर हर्ष हो रहा है कि लोकप्रिय हिन्दी दैनिक "स्वदेश" का छत्तीसगढ़ संस्करण नये कलेवर में प्रकाशित होने जा रहा है। आपने इस ऐतिहासिक प्रकाशन के लिए अयोध्या धाम के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगाँठ के पावन अवसर को चुना है, जो इसे और भी विशेष बनाता है।”

सीएम ने स्वदेश की गौरवशाली परंपरा की प्रशंसा करते हुए कहा, “दैनिक "स्वदेश" का राष्ट्रीय विचारधारा की पत्रकारिता में एक अमिट योगदान रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह संस्करण भी अपनी सांस्कृतिक, सामाजिक और राष्ट्रवादी मूल्यों की पत्रकारिता के लिए छत्तीसगढ़ में नई ऊंचाइयां छुएगा।”


अटल जी और दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रेरणा से प्रेरित


दैनिक "स्वदेश" की नींव भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी और एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में रखी गई थी। यह केवल एक अखबार नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन का हिस्सा है, जिसने देश में पत्रकारिता को एक नई दिशा दी। रायपुर संस्करण इस परंपरा को और आगे बढ़ाएगा।

"स्वदेश" का यह नया संस्करण छत्तीसगढ़ के हर वर्ग और हर क्षेत्र की आवाज बनेगा। यहां की सांस्कृतिक धरोहर, सामाजिक बदलाव, और राष्ट्रवादी विचारों को प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा। रायपुर से शुरू हुई इस नई उड़ान का उद्देश्य न केवल खबरों को पाठकों तक पहुंचाना है, बल्कि उनकी समस्याओं, सुझावों और भावनाओं को भी मंच देना है।

स्वदेश का यह नया संस्करण छत्तीसगढ़ की जनता के लिए नई ऊर्जा, नए विचार और नई संभावनाओं का प्रतीक है। मुख्यमंत्री की शुभकामनाओं और स्वदेश की वैचारिक प्रतिबद्धता के साथ, यह संस्करण छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के नए मानदंड स्थापित करेगा।

Similar Posts