< Back
रायपुर
रायपुर-दुर्ग के बीच दौड़ेगी मेट्रो,पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए बड़ा कदम...
रायपुर

CG News: रायपुर-दुर्ग के बीच दौड़ेगी मेट्रो,पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए बड़ा कदम...

Rashmi Dubey
|
3 March 2025 11:38 PM IST

सर्वे के लिए बजट में वित्तमंत्री ने 5 करोड़ की घोषणा की

रायपुर। छत्तीसगढ़ में यातायात व्यवस्था के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट में मेट्रो के सर्वे को लेकर बड़ी घोषणा की है। इसके लिए बजट में 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। यह राज्य सरकार की स्टेट कैपिटल रीजन में आने वाले दुर्ग और रायपुर के बीच प्रस्तावित किया गया है। दोनों शहरों के बीच प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं। ऐसे में मेट्रो की मांग लंबे समय से हो रही है। मेट्रो से ऐसे लोगों को काफी सुविधा होगी।

बस और ट्रेनों में मारामारी

रायपुर और दुर्ग के बीच करीब आधा दर्जन लोकल और पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं। इनसे प्रतिदिन 20 से 25 हजार लोग यात्रा करते हैं। सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों की संख्या इससे कई गुना अधिक है। लेकिन त्योहारों एवं अन्य अवसरों पर रेलवे पर काफी दबाव बढ़ जाता है, जिसके कारण यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कामकाजी वर्ग जो रोजाना यात्रा करते हैं, उन्हें भी देरी और ट्रेन रद्द होने का सामना करना पड़ता है।

पहले भी हो चुकी है घोषणा

छत्तीसगढ़ में मेट्रो की सुगबुगाहट पहली बार नहीं है। इससे पहले भी अलग-अलग सरकारों में मेट्रो की बातें चल चुकी हैं। लेकिन यह केवल फाइलों में ही रह गईं, मेट्रो की पटरियां कभी जमीन पर नहीं बिछ पाई। राज्य में रमन सिंह से लेकर भूपेश बघेल की सरकार में भी मेट्रो और मोनो ट्रेन की घोषणा हो चुकी है। यही नहीं, रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने तो रूस जाकर एमओयू भी किया था, लेकिन वह भी अब ठंडे बस्ते में हैं।

Similar Posts