< Back
रायपुर
सराफा कारोबारियों से 15 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ाई, कारोबारियों को 4.5 करोड़ जमा करने के निर्देश
रायपुर

आयकर सर्वे: सराफा कारोबारियों से 15 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ाई, कारोबारियों को 4.5 करोड़ जमा करने के निर्देश

Deeksha Mehra
|
6 Feb 2025 12:06 AM IST

Income Tax Survey : रायपुर,स्वदेश। आयकर विभाग ने रायपुर और धमतरी के दो सराफा व्यापारियों के पास से 15 करोड़ की कर चोरी पकड़ी है। विभाग ने 30 घंटे तक चले चले विस्तृत सर्वेक्षण के बाद यह खुलासा किया। इसमें एएम ज्वेलर्स(रायपुर) और श्री सेठिया ज्वेलर्स (धमतरी) के व्यावसायिक दस्तावेजों की जांच हुई। इन प्रतिष्ठानों में बेहिसाब सोने की बड़ी मात्रा और अवैध रूप से धन लेन-देन और अकाउंट बुक्स से बाहर के निवेश की जानकारी मिली।

आयकर अफसरों के पूछताछ के बाद एएम ज्वेलर्स के संचालक और उनके पुत्र ने 10 करोड़ की चोरी स्वीकार की। वहीं श्री सेठिया ज्वेलर्स ने पांच करोड़ की चोरी स्वीकारी। इन दोनों प्रतिष्ठानों को तीन करोड़ व 1.5 करोड़ का अग्रिम कर भुगतान 15 मार्च तक जमा करने कहा गया है। इसके साथ ही टैक्स चोरी पर अतिरिक्त दंड भी लगाया जाएगा।

इसकी भी मिली जानकारी

जांच के दौरान यह भी पता चला कि दोनों सराफा व्यापारियों ने एक संगठित तंत्र को विकसित कर नगद बिक्री को अधिकारिक रिकार्ड से छुपाया। सर्वेक्षण के दौरान बड़ी संख्या में प्रामिसरी नोट्स भी जब्त किए गए। इसके साथ ही बेहिसाब नगद संपत्ति में निवेश के प्रमाण भी मिले।

अभी केवल वित्तीय वर्ष 2024-25 की जांच हुई है,इससे पिछले वर्षों की भी जांच जारी है। जांच की इस कार्रवाई में नागपुर से आए स्वर्ण मूल्यांकन कर्ता और मुंबई के साइबर फोरेंसिक विशेषज्ञों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Similar Posts