रायपुर
महाकुंभ के हवाई किराए में विमानन कंपनियों की मनमानी, छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने खोला मोर्चा
रायपुर

CG News: महाकुंभ के हवाई किराए में विमानन कंपनियों की मनमानी, छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने खोला मोर्चा

Rashmi Dubey
|
7 Feb 2025 1:06 AM IST

- अहमदाबाद से प्रयागराज 76964 रुपये, जबकि अहमदाबाद से वाशिंगटन 50200 रुपये। -छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने लिखा नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र। - महाकुंभ के नाम पर लूटमारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी आई सामने। - सात दिनों में नहीं हुई कार्रवाई तो जाएंगे कोर्ट की शरण में।

रायपुर, स्वदेश। हवाई कंपनियों की मनमानी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने मोर्चा खोल दिया है। सोसाइटी का कहना है कि महाकुंभ के किराये को लेकर विमानन कंपनियों ने लूट मचा रखी है। अहमदाबाद से प्रयागराज का किराया 76964 रुपये है, जबकि अहमदाबाद से वाशिंगटन का किराया महज 50200 रुपये है। इस प्रकार विमानन कंपनियों की मनमानी के चलते महाकुंभ का हवाई किराया वाशिंगटन के किराये से भी आगे निकल गया है।

सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने कहा कि विमानन कंपनियां महाकुंभ के हवाई किराये को लेकर मनमानी कर रही है और इसमें किसी भी प्रकार से लगाम नहीं लगाया जा रहा है। उड्डयन मंत्री के राम नायडू को लिखे पत्र में कहा गया है कि महाकुंभ के दौरान विमानन कंपनियों कि लूट को सरकार क्यों नहीं रोक रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मनमानी त्योहारों के दिनों में भी देखा गया है,इसके कारण इन कंपनियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

रायपुर से प्रयागराज का किराया भी 20 हजार पार

रायपुर से प्रयागराज का किराया भी इन दिनों 20 हजार रुपये पार हो गया है। इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों का हवाई किराया अभी भी सामान्य दिनों के किराये की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है। टाई (ट्रैवल एजेंट एसोसएिशन आफ इंडिया मप्र-छग) के पूर्व अध्यक्ष कीर्ति व्यास ने भी कहा कि सरकार को विमानन कंपनियों की मनमानी पर लगाम कसना होगा।

यह रखी मांगे

1. सभी एयरलाइन कंपनियों के टैरिफ तीन महीने पहले के एल्गोरिदम के हिसाब से किया जाए।

2. जिन यात्रियों से पिछले एक महीने में ओवरचार्ज किया गया है उनको सात दिनों के भीतर पैसे वापस किये जाए।

3. डायरेक्टर जनरल डीजीसीए फैज अहमद किदवई को बर्खास्त किया जाए।

4. पूरे महाकुंभ के दौरान एयरलाइंस पर 5000 करोड़ का जुर्माना किया जाए।

रायपुर में हुई स्टार एयर की एंट्री

रायपुर में नई विमानन कंपनी स्टार एयर की भी एंट्री हो गई है। रायपुर से झारसुगड़ा के लिए दो फरवरी से फ्लाइट शुरू भी हो गई है। 76 सीटर इस फ्लाइट में 12 लग्जरियस बिजनेस क्लास सीट्स व 64 बेस्ट इकानामी क्लास की सीटें है। काफी समय से इस फ्लाइट का इंतजार किया जा रहा था।

Similar Posts