< Back
रायपुर
सेंट्रल जेल में अफ्रीकी कैदी की आत्महत्या, सुरक्षा पर उठे सवाल, ड्रग्स तस्करी के केस में था जेल में
रायपुर

Prisoner Suicide Case: सेंट्रल जेल में अफ्रीकी कैदी की आत्महत्या, सुरक्षा पर उठे सवाल, ड्रग्स तस्करी के केस में था जेल में

Deeksha Mehra
|
28 Jan 2025 8:30 PM IST

African Prisoner Commits Suicide in Central Jail : रायपुर। राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद अफ्रीकी मूल के विचाराधीन कैदी पेट्रिक यूबी ने आत्महत्या कर ली। पेट्रिक को 2021 में ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। गंज थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मृतक का पंचनामा किया।

इस घटना ने जेल में सुरक्षा व्यवस्था और कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल खड़े किए हैं। जेल सूत्रों के मुताबिक, पेट्रिक पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। हाल ही में अफ्रीकी मूल के कैदियों ने जेल के अंदर भोजन की गुणवत्ता को लेकर विरोध दर्ज कराया था।

घटना की सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जेल प्रशासन से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

पुलिस और न्यायिक अधिकारी मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं। पेट्रिक यूबी की गिरफ्तारी और ड्रग्स तस्करी नेटवर्क पेट्रिक यूबी, जो 2021 में रायपुर में ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ, मुंबई के नालासोपोरा इलाके में छापे के दौरान पकड़ा गया।

वह रायपुर में अपने साथी रायडेन बेथेला के साथ ड्रग्स सप्लाई का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। पेट्रिक ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों का नेटवर्क बनाकर ड्रग्स सप्लाई करता था। वह ग्राहकों से सीधे नहीं मिलता था, बल्कि ड्राइवरों को कमीशन देकर ड्रग्स पहुंचाता था। इस नेटवर्क का खुलासा उसकी गिरफ्तारी के बाद हुआ।


Similar Posts