< Back
छत्तीसगढ़
कोरबा के सरकारी अस्पताल में लगी आग, मरीजों में मची भगदड़

फाइल फोटो 

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: कोरबा के सरकारी अस्पताल में लगी आग, मरीजों में मची भगदड़

Deeksha Mehra
|
15 May 2025 9:40 AM IST

Korba Government Hospital Fire : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित रानी धनराज कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार (15 मई) सुबह आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही मरीजों, उनके परिजनों और स्टाफ में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे हैं। मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित स्टोर रूम में लगी। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ। आगजनी की घटना के बाद प्रसूता महिला और नवजात शिशु को लेकर परिजन अस्पताल के बाहर सड़क किनारे बैठे हुए हैं। हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल घटना की जांच जारी है और अस्पताल प्रशासन द्वारा सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में गुरुवार सुबह एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूसरी मंजिल पर आग लग गई, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा, कुछ उपकरण और अस्पताल के रिकॉर्ड जल गए।

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक राज ने बताया कि सुबह रानी धनराज कुंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूसरी मंजिल से धुआं निकलते देखा गया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।


Similar Posts