छत्तीसगढ़
मोक्षित कॉरपोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन घोटाला: मोक्षित कॉरपोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा गिरफ्तार

Deeksha Mehra
|
29 Jan 2025 10:55 PM IST

Shashank Chopra Arrested in CGMSC Scam Case : रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड घोटाले (CGMSC Scam) में ईओडब्ल्यू-एसीबी की संयुक्त टीम ने मोक्षित कॉरपोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ईओडब्ल्यू की टीम को 7 दिन की रिमांड मिली है।

सोमवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने रायपुर और दुर्ग जिले में मोक्षित कॉरपोरेशन के ठिकानों पर छापा मारा था। इसके अलावा हरियाणा के पंचकुला में भी करीब 8 टीमों ने दबिश दी। जांच के दौरान शशांक चोपड़ा के भाई, रिश्तेदारों और सहयोगियों के घर और दफ्तरों से दस्तावेज जब्त किए गए। मोक्षित कॉरपोरेशन, जो दवा और मेडिकल उपकरण की आपूर्ति करने वाली एजेंसी है, पर सीजीएमएससी को गलत जानकारी देकर टेंडर प्राप्त करने का आरोप है।

फर्जी कंपनियों के सहारे टेंडर घोटाला जांच में खुलासा हुआ है कि शशांक चोपड़ा ने टेंडर पाने के लिए शारदा और रिकाडर्स नाम की दो फर्जी कंपनियां बनाई। इन कंपनियों के साथ मिलकर मोक्षित कॉरपोरेशन के नाम से टेंडर भरा गया। तीनों कंपनियों ने उपकरणों और रीएजेंट की कीमतें लगभग एक समान रखी। मोक्षित कॉरपोरेशन ने सबसे कम दर दिखाई, जिससे उसे टेंडर मिल गया। जांच में पता चला कि शारदा और रिकाडर्स नाम की कंपनियां केवल कागजों में मौजूद थीं।

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों तक पहुंचेगी जांच ईओडब्ल्यू को पूछताछ में स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन कुछ उच्च अधिकारियों के नाम मिले हैं। जल्द ही कुछ अफसरों को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा और संभावित गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

सोमवार को ईओडब्ल्यू ने दुर्ग स्थित शशांक चोपड़ा के बंगले, फैक्ट्री, ऑफिस और उसके रिश्तेदारों, पार्टनर और डिपो सहित 17 जगहों पर छापेमारी की। देर रात शशांक को पूछताछ के लिए रायपुर लाया गया। मंगलवार को दिनभर चली पूछताछ के बाद शशांक चोपड़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार, कूटरचित दस्तावेजों और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया गया।

Similar Posts