< Back
छत्तीसगढ़
Chhattisgarh High Court

Chhattisgarh High Court

छत्तीसगढ़

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रेलवे से पूछा- इतनी ट्रेनें क्यों होती हैं रद्द?

Deeksha Mehra
|
29 Jan 2025 10:42 PM IST

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रही असुविधाओं और जर्जर सड़कों को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश रविंद्र कुमार अग्रवाल की खंडपीठ ने रेलवे से कई सवाल पूछ। कोर्ट ने रेलवे से पूछा कि आखिर इतनी ट्रेनें क्यों रद्द की जा रही हैं? इससे यात्रियों को लगातार दिक्कत हो रही है।

इस पर रेलवे के अधिवक्ता रमाकांत मिश्रा ने सफाई दी कि ट्रैक के अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। जिसे पूरा होने में करीब एक साल का समय लगेगा। इसके बाद ट्रेनें रद्द होने की समस्या खत्म हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार, सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने प्लेटफार्म नंबर एक पर मालगाड़ियों को खड़ा करने के मुद्दे पर भी नाराजगी जताई। इससे यात्रियों खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को असुविधा होती है। रेलवे ने जवाब दिया कि मालगाड़ियां केवल तब प्लेटफार्म पर खड़ी की जाती हैं जब वह खाली होता है।

याचिका में उठाए कई सवाल याचिका में स्टेशन के पास गजरा चौक से शारदा मंदिर तक की खराब सड़क का भी मुद्दा उठाया गया। सड़क पर बड़े गड्ढे और धूल की समस्या के कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। रेलवे ने बताया कि इस सड़क के सुधार के लिए टेंडर जारी हो चुका है और 31 मई 2025 तक काम पूरा हो जाएगा।


Similar Posts