< Back
छत्तीसगढ़
खदान में तैरता मिला युवक का शव, स्कूटी से निकला था घूमने
छत्तीसगढ़

हत्या या आत्महत्या: खदान में तैरता मिला युवक का शव, स्कूटी से निकला था घूमने

Deeksha Mehra
|
15 July 2025 3:39 PM IST

Young Man Body Found Floating in Janjgir-Champa Crusher Mine : छत्तीसगढ़। जांजगीर-चांपा में स्थित खदान में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली है। बताया जा रहा है कि, युवक अपने घर से घूमने का बोलकर स्कूटी लेकर निकला था। पुलिस ने इस मामले पर कहा कि, मामला सेंसिटिव है, हर जंगल से जांच की जाएगी। फिलहाल कुछ कह नहीं सकते। सभी के बयान दर्ज किये जा रहे हैं।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जांजगीर चांपा जिले की क्रेशर खदान में मिले शव की पहचान 18 वर्षीय युवक अंशुमान यादव के रूप में हुई है। बिलासपुर से फॉरेसिंक टीम को बुलाया गया है। मृतक अंशुमान यादव करूंमहू गांव का रहने वाला है।

अंशुमान सोमवार की शाम 5 बजे अपने घर से स्कूटी लेकर घूमने जाने की बात कर निकला था। देर रात 8 बजे तक वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोज बीन शुरू की उसको दोस्तो से पूछा मगर किसी को कुछ भी पता नहीं था। इसके बाद मंगलवार की सुबह फिर तलाश शुरू की तो क्रेशर खदान के पास स्कूटी मिली। जब गड्ढे के अंदर नीचे उतरकर तलाशी लेने पर पानी में अंदर तैरता हुआ मृत अवस्था में शव मिला है।

घटना की जानकारी अकलतरा पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकला और फॉरेंसिक टीम से जांच कराई गई जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।डीएसपी प्रदीप सोरी ने कहा कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का फॉरेंसिक टीम से जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Similar Posts