छत्तीसगढ़
200 यूनिट तक की खपत पर मिलेगा बिजली बिल हाफ योजना का लाभ!
छत्तीसगढ़

200 यूनिट तक की खपत पर मिलेगा बिजली बिल हाफ योजना का लाभ!

Swadesh Bhopal
|
10 Nov 2025 10:46 AM IST

मुख्यमंत्री संकेत के बाद सीएमओ ने योजना की फाइल की समीक्षा, उपभोक्ताओं के बढ़ते बिलों पर मिलेगा समाधान

बिजली बिल हाफ योजना में अब बड़ा बदलाव होने वाला है। सरकार योजना का दायरा 100 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट तक करने की तैयारी कर रही है। इससे लगभग 14 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहले ही इस योजना के विस्तार का संकेत दिया था। अब इस संदर्भ में फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय (सीएमओ) को भेजी गई है।

बिल में आएगी राहत

जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग ने हाफ बिल योजना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल आधा हो सकता है। अनुमान है कि जिनका बिल अब 800-900 रुपए तक आता है, वह 420-435 रुपए तक आ सकता है।

योजना का इतिहास

बिजली बिल हाफ योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी। शुरुआत में घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की खपत पर लाभ दिया जा रहा था। इस साल अगस्त में योजना में बदलाव किया गया और दायरा घटाकर 100 यूनिट कर दिया गया। इस बदलाव से लाखों परिवारों का बिल लगभग दोगुना हो गया और जनता में नाराजगी फैल गई।

मुख्यमंत्री की पहल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने की बात कही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर जनता की चिंता को समझ रही है और जल्द ही बड़ी राहत मिलने की संभावना है।

योजना के वर्तमान बदलाव और नाराजगी

100 यूनिट से अधिक खपत पर अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा, जबकि पहले 400 यूनिट तक कोई भी खपत होने पर लाभ मिलता था। इस बदलाव के कारण बड़ी संख्या में उपभोक्ता योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे, जिससे नाराजगी बढ़ी थी।

Similar Posts