< Back
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं का वाहन गुप्तकाशी में लैंडस्लाइड का शिकार, 1 की दर्दनाक मौत, 5 घायल
छत्तीसगढ़

Guptkashi Landslide: छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं का वाहन गुप्तकाशी में लैंडस्लाइड का शिकार, 1 की दर्दनाक मौत, 5 घायल

Deeksha Mehra
|
31 May 2025 9:57 AM IST

Kedarnath National Highway Landslide : रायपुर। छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा वाहन लैंडस्लाइड का शिकार हो गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक वाहन गुप्तकाशी के नजदीक कुंड के पास भूस्खलन की चपेट में आ गया। इस हादसे में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं। अधिकारियों ने आगे बताया कि प्रशासन और स्टेशन आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पाकर एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें तुरंत वहां पहुंचीं और बचाव और राहत का काम शुरू कर दिया। अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि, रास्ते से मलबा हटाने का काम अभी जारी है। खराब मौसम और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए सावधानी बरतें और प्रशासन की सलाह मानें।


Similar Posts