< Back
छत्तीसगढ़
मारे गए 27 माओवादी की हुई शिनाख्त, 12.30 करोड़ के इनामी नक्सलियों का सफाया
छत्तीसगढ़

Abujhmad Encounter Update: मारे गए 27 माओवादी की हुई शिनाख्त, 12.30 करोड़ के इनामी नक्सलियों का सफाया

Deeksha Mehra
|
23 May 2025 2:23 PM IST

Abujhmad Encounter Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगल में हुई मुठभेड़ में मारे गए सभी 27 नक्सलियों की पहचान पूरी हो गई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जवानों ने इस मुठभेड़ में 12.30 करोड़ के इनामी नक्सलियों का सफाया कर दिया है।

पुलिस द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, इनमें से बसवराजू पर 10 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था, जो देश के सबसे वांछित नक्सलियों में से एक था. इसके अलावा एक नक्सली पर 25 लाख रुपए, चार पर 10-10 लाख रुपए और 21 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

गढ़चिरौली मुठभेड़ में चार कट्टर माओवादी ढेर

गढ़चिरौली पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार कट्टर माओवादी ढेर हो गए हैं। गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि, चारों नक्सलियों के शव के साथ एक स्वचालित सेल्फ-लोडिंग राइफल, दो 303 राइफल और एक भरमार बरामद किया गया है। इसके अलावा मौके से वॉकी-टॉकी, कैंपिंग सामग्री, नक्सली साहित्य आदि जब्त किया गया है।

गढ़चिरौली पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि, हाल ही में खोले गए एफओबी कवांडे के पास महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर माओवादी समूहों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर एडिशनल एसपी रमेश और 12 सी60 पार्टियों (300 कमांडो) और सीआरपीएफ के एक घटक के नेतृत्व में कल दोपहर को कवांडे और नेलगुंडा से इंद्रावती के तट की ओर भारी बारिश के बीच एक अभियान शुरू किया गया।

आज सुबह, माओवादियों ने सी60 कमांडो पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके कारण बलों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की। लगभग दो घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही, जिसके कारण 4 माओवादी ढेर हो गए।

Similar Posts