छत्तीसगढ़
कनवर्जन पर फूटा आदिवासी समाज का गुस्सा, कांकेर में सर्व समाज की रैली
छत्तीसगढ़

कनवर्जन पर फूटा आदिवासी समाज का गुस्सा, कांकेर में सर्व समाज की रैली

Swadesh Bhopal
|
15 Dec 2025 10:25 AM IST

आदिवासी क्षेत्रों में सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश बिगड़ने और परंपराओं पर खतरे का आरोप लगाते हुए कांकेर में सर्व समाज ने कनवर्जन के खिलाफ विशाल आक्रोश रैली निकाली। नरहरदेव ग्राउंड से मेला भाठा मैदान तक निकली इस रैली में सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए। रैली से पहले राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समाज की मांगें रखी गईं।

मिशनरी गतिविधियों को लेकर नाराजगी

सर्व समाज का कहना है कि आदिवासी क्षेत्रों में मिशनरी संस्थाओं की कथित अवैध गतिविधियों के कारण सामाजिक और सांस्कृतिक ताना-बाना प्रभावित हो रहा है। लंबे समय से भीतर ही भीतर पनप रहा असंतोष अब खुलकर सामने आया है।

पुलिस की मौजूदगी में रैली

रैली के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरे मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

रैली से पहले सर्व समाज की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र भेजकर मांगें रखी गईं।

Similar Posts