< Back
छत्तीसगढ़
बेकाबू कार रेलिंग से टकराई, 4 युवक जिंदा जले
छत्तीसगढ़

कांकेर NH-30 पर दर्दनाक हादसा: बेकाबू कार रेलिंग से टकराई, 4 युवक जिंदा जले

Deeksha Mehra
|
19 July 2025 10:02 AM IST

Kanker NH-30 Road Accident : कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नेशनल हाइवे 30 पर बीती रात, 18 जुलाई 2025 को देर रात करीब 1 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस भीषण हादसे में एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर आतुर गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल की रेलिंग से टकरा गई, जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार में सवार 6 युवकों में से 4 की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा कांकेर जिले के केशकाल क्षेत्र में आतुर गांव के पास नेशनल हाइवे 30 पर हुआ। स्विफ्ट डिजायर कार (पंजीकरण संख्या अज्ञात) में सवार 6 युवक मुरवेंड से कांकेर की ओर जा रहे थे। आतुर गांव के पास चल रहे पुल निर्माण कार्य के कारण सड़क को डायवर्ट किया गया था।

बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और कार सीधे निर्माणाधीन पुल की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, और तुरंत बाद उसमें आग लग गई।

हादसे में कार में सवार 4 युवक आग की लपटों में फंस गए और बाहर निकलने में असमर्थ रहे, जिसके कारण उनकी जिंदा जलने से मौत हो गई। दो अन्य युवकों ने किसी तरह कार से बाहर निकलने में सफलता पाई, लेकिन उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद कांकेर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों युवकों की मौत हो चुकी थी।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि निर्माणाधीन पुल के पास पर्याप्त चेतावनी बोर्ड और लाइटिंग की व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण रात के समय डायवर्जन का पता लगाना मुश्किल था।

कांकेर के सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीओपी) मोहसिन खान ने बताया कि हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है, जबकि दो घायल युवकों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

एसडीओपी ने कहा कि घायल युवकों से पूछताछ के बाद हादसे के कारणों का और खुलासा हो सकता है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और डायवर्टेड सड़क पर चालक की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

पुलिस को संदेह है कि कार चालक नशे की हालत में हो सकता था, जिसके कारण वह वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। हालांकि, इसकी पुष्टि फॉरेंसिक जांच और घायल युवकों के बयानों के बाद ही हो सकेगी।


Similar Posts