छत्तीसगढ़
पर्यटकों को 75% तक सब्सिडी के साथ टूर पैकेज, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना की शुरुआत
छत्तीसगढ़

पर्यटकों को 75% तक सब्सिडी के साथ टूर पैकेज, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना की शुरुआत

Swadesh Bhopal
|
6 Dec 2025 11:42 AM IST

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी ने मिलकर मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इसके तहत रायपुर और बस्तर में पर्यटकों के लिए विशेष टूर पैकेज जल्द ही संचालित होंगे। यह पहल प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक विरासत के प्रसार के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

योजना के अंतर्गत रायपुर से चार प्रमुख टूर पैकेज संचालित किए जाएंगे:

1. रायपुर सिटी टूर (दिवसीय भ्रमण)

2. रायपुर सिटी धार्मिक टूर (दिवसीय भ्रमण)

3. रायपुर-जगदलपुर सर्किट टूर (02 रातें / 03 दिन)

4. रायपुर-सिरपुर-बारनवापारा सर्किट टूर (01 रात / 02 दिन)

प्रत्येक पैकेज में उपलब्ध सुविधाएं:

• वातानुकूलित वाहन

• हिंदी/अंग्रेजी गाइड

• भोजन और ट्रैवल इंश्योरेंस

• 10 व्यक्तियों के समूह के लिए न्यूनतम आवश्यकता

सब्सिडी की जानकारी:

• 2 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 85 प्रतिशत सब्सिडी

• 18 वर्ष से अधिक वयस्कों को 75 प्रतिशत सब्सिडी

स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा

इन टूर पैकेजों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए पर्यटन क्षेत्र में नई ऊर्जा लाई जा रही है। पर्यटक इन पैकेजों के जरिए प्रदेश की विविधता और समृद्धि का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे।

रायपुर सिटी टूर (दिवसीय भ्रमण)

इस टूर में पर्यटक रायपुर के प्रमुख स्थलों जैसे राम मंदिर, ऊर्जा पार्क, पुरखौती मुक्तांगन, छत्तीसगढ़ ट्राइबल म्यूजियम, नंदनवन जू और कौशल्या माता मंदिर की सैर कर सकेंगे। पैकेज में वातानुकूलित वाहन, हिंदी/अंग्रेजी गाइड, भोजन और यात्रा बीमा शामिल है। प्रस्थान रायपुर रेलवे स्टेशन से होगा।

रायपुर सिटी धार्मिक टूर (दिवसीय भ्रमण)

धार्मिक स्थलों पर केंद्रित यह टूर हनुमान मंदिर, मां बंजारी मंदिर, कैवल्य धाम जैन मंदिर, इस्कॉन मंदिर, महामाया मंदिर, दंतेश्वरी माता मंदिर, राम मंदिर और मां कौशल्या माता मंदिर की यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा। इस टूर की शुरुआत और समापन रायपुर रेलवे स्टेशन से होगा।

रायपुर-जगदलपुर सर्किट टूर (02 रातें / 03 दिन)

इस पैकेज में बस्तर क्षेत्र के प्राकृतिक और सांस्कृतिक स्थलों-जगदलपुर, चित्रकोट, तीरथगढ़ की यात्रा शामिल है। पर्यटक चित्रकोट जलप्रपात, कुटुमसर गुफा, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान और दंतेश्वरी मंदिर जैसे प्रमुख आकर्षणों का आनंद ले सकेंगे। ठहराव डबल-शेयरिंग होटल में होगा तथा दैनिक भोजन की व्यवस्था रहेगी।

रायपुर-सिरपुर-बारनवापारा सर्किट टूर (01 रात / 02 दिन)

यह टूर सिरपुर के ऐतिहासिक मंदिरों और बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य की सैर कराएगा। पैकेज में स्नैक्स, भोजन, होटल आवास और वातानुकूलित वाहन शामिल हैं। पर्यटकों को जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में पर्यटन को सुलभ, समृद्ध और आकर्षक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना आने वाले समय में प्रदेश को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी।

- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री

Similar Posts