छत्तीसगढ़
बम-बारूद से कहर ढाने वाले हाथों ने सीएम साय को परोसे गरमा गरम बड़े और कॉफी
छत्तीसगढ़

बम-बारूद से कहर ढाने वाले हाथों ने सीएम साय को परोसे गरमा गरम बड़े और कॉफी

Swadesh Bhopal
|
18 Nov 2025 11:37 AM IST

आत्मसमर्पित नक्सलियों के कैफे का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

जो हाथ कभी बम और बारूद से खेला करते थे और जमकर कहर ढाया करते थे, वे अब सृजनशील हो चुके हैं और अपना खास हुनर दिखा रहे हैं। इन हाथों का हुनर देखकर सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वन मंत्री केदार कश्यप और शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव अभिभूत हो उठे। दरअसल, ये हाथ बम और बारूद छोड़ चुके हैं और आज इन्हीं हाथों ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों को गरमा गरम बड़े और अन्य पकवान परोसे। उनकी सेवा और बातचीत की शैली ने मुख्यमंत्री को बेहद प्रभावित किया।

सामाजिक और आर्थिक बदलाव के नए अध्याय की शुरुआत

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर में सामाजिक और आर्थिक बदलाव के नए अध्याय की शुरुआत करते हुए आज जगदलपुर में पंडुम कैफे का शुभारंभ किया। यह कैफे नक्सली हिंसा के पीड़ितों और समर्पण कर चुके नक्सली सदस्यों के पुनर्वास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। पंडुम कैफे जगदलपुर पुलिस लाइन परिसर में स्थित है।

सीएम ने कैफे कर्मचारियों से किया संवाद

मुख्यमंत्री साय ने पंडुम कैफे में कार्यरत नारायणपुर की फगनी, सुकमा की पुष्पा ठाकुर, बीरेंद्र ठाकुर, बस्तर की आशमती और प्रेमिला बघेल के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत की। उन्होंने नई शुरुआत के लिए उनका हौसला बढ़ाया और पंडुम कैफे के बेहतर संचालन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पंडुम कैफे का शुभारंभ बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन का एक प्रेरक प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पंडुम कैफे आशा, प्रगति और शांति का उज्जवल प्रतीक है।

भावुक हो उठे पूर्व नक्सली

एक पूर्व माओवादी कैडर ने कहा कि हमने अपने अतीत में अंधेरा देखा था। आज हमें समाज की सेवा करने का यह अवसर मिला है, यह हमारे लिए एक नया जन्म है। एक अन्य सदस्य ने समुदाय के सहयोग पर जोर देते हुए कहा कि हमें लगा था कि मुख्यधारा में लौटना आसान नहीं होगा, लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन ने हमें प्रशिक्षण दिया और हमारा विश्वास जीता।

जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से उन्हें आतिथ्य सेवाओं, कैफे प्रबंधन, ग्राहक सेवा, स्वच्छता मानकों, खाद्य सुरक्षा और उद्यमिता कौशल का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सांसद महेश कश्यप, जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, जगदलपुर महापौर संजय पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, संभागायुक्त डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

सुनदरराज पी., कलेक्टर हरिस एस., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित।

Similar Posts