< Back
छत्तीसगढ़
15 दिन में 1.17 लाख यात्रियों का सफर, हर हफ्ते 12 से 13 हजार की बढ़ोतरी
छत्तीसगढ़

Summer Vacation: 15 दिन में 1.17 लाख यात्रियों का सफर, हर हफ्ते 12 से 13 हजार की बढ़ोतरी

Deeksha Mehra
|
7 May 2025 2:00 AM IST

Raipur Airport Passenger Growth during Summer Vacation 2025 : रायपुर, स्वदेश। गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही हवाई ट्रैफिक भी काफी बढ़ गया है। पिछले महीने भर में ही स्वामी विवेकानंद विमानतल से आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में प्रति सप्ताह 12 से 13 हजार की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं बीते 15 दिनों में रायपुर विमानतल से अभी तक 1.17 लाख से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही हो चुकी है।

रायपुर विमानतल से मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 404 उड़ानों का संचालन हुआ और 58899 यात्रियों की आवाजाही हुई। इसी प्रकार 28 अप्रैल से लेकर चार मई तक 444 उड़ानों का संचालन हुआ और 58951 यात्रियों की आवाजाही हुई। इस प्रकार कुल एक लाख 17 हजार 850 यात्रियों की आवाजाही हुई।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में देखा जाए तो साल भर में रायपुर विमानतल से 24 लाख से ज्यादा हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई है। विमानतल अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में रायपुर विमानतल में यात्रियों की सुविधाओं में और बढ़ोतरी की जा रही है। नए फूड सेंटर के साथ ही शापिंग सेंटर भी खोले जाने की तैयारी है।

टिकटों के बढ़े दाम

शादी सीजन होने के साथ ही गर्मी की छुट्टियां भी लग गई है, ऐसे में हवाई यातायात काफी बढ़ गया है। बढ़ते ट्रैफिक के कारण रायपुर से दिल्ली, मुंबई, इंदौर, बैंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता आदि क्षेत्रों के किराए में सामान्य दिनों की तुलना में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। इन क्षेत्रों की फ्लाइटें अभी हाउसफुल जा रही है।

जल्द शुरू होगी कार्गो सेवा

रायपुर विमानतल से जल्द ही कार्गों सेवा शुरू होने वाली है। बीते तीन वर्षों से यहां से कार्गों सेवा बंद है। इसके चलते बाहर से उत्पाद तो यहां आ जाते है, लेकिन यहां के उत्पाद बाहर नहीं जा पा रहे।

Similar Posts