< Back
छत्तीसगढ़
रायपुर में श्री राम मंदिर चौक पर चक्काजाम, नाकेबंदी आज
छत्तीसगढ़

ED के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन: रायपुर में श्री राम मंदिर चौक पर चक्काजाम, नाकेबंदी आज

Deeksha Mehra
|
22 July 2025 8:35 AM IST

CG Congress Statewide Protest against ED : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी आज, 22 जुलाई 2025 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने जा रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी संभागों में चक्काजाम और नाकेबंदी का आह्वान किया है, जिसमें कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार और ईडी की कार्रवाइयों का विरोध करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर की राजधानी में श्री राम मंदिर चौक पर दोपहर 12 बजे से नाकेबंदी शुरू होगी, जिससे शहर में यातायात प्रभावित होने की संभावना है। यह प्रदर्शन शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी और अन्य नेताओं पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ है। कांग्रेस इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दे रही है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है। ईडी ने इस मामले में चैतन्य बघेल को हाल ही में गिरफ्तार किया, जिसे कांग्रेस BJP सरकार द्वारा प्रायोजित राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा मान रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने X पर एक पोस्ट में कहा, "ईडी का दुरुपयोग कर सरकार विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। यह लोकतंत्र का गला घोंटने की साजिश है।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की।

बस्तर, सूरजपुर, बिलासपुर, दुर्ग, और रायगढ़ सहित सभी संभागों में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। रायपुर में श्री राम मंदिर चौक पर होने वाली नाकेबंदी को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। रायपुर SP ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है, और प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

जीरो टॉलरेंस नीति दिखावा

कांग्रेस का दावा है कि ईडी और केंद्र सरकार भूपेश बघेल और अन्य नेताओं को बदनाम करने के लिए शराब घोटाले का सहारा ले रही है। दीपक बैज ने कहा, "चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी उनके जन्मदिन के दिन की गई।" पार्टी ने मांग की है कि ईडी की कार्रवाइयों की निष्पक्ष जांच हो और राजनीतिक दुरुपयोग बंद किया जाए। कवासी लखमा की गिरफ्तारी को भी कांग्रेस ने लोकतंत्र पर हमला बताया है।

पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति केवल दिखावा है, और BJP अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। सचिन पायलट, जो छत्तीसगढ़ के लिए AICC प्रभारी हैं, ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा, "केंद्र सरकार का यह रवैया विपक्षी दलों को कमजोर करने की साजिश है।"

Similar Posts