छत्तीसगढ़
राज्योत्सवः कार्यक्रम स्थलों पर SPG ने संभाला मोर्चा
छत्तीसगढ़

राज्योत्सवः कार्यक्रम स्थलों पर SPG ने संभाला मोर्चा

Swadesh Bhopal
|
31 Oct 2025 11:23 AM IST

सुबह 9:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे पीएम, शाम साढ़े 4 बजे वापसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं। इसको लेकर राज्य सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का उच्चस्तरीय दस्ता रायपुर पहुंच गया है।



पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से उनका काफिला सीधे श्री सत्यसाईं अस्पताल जाएगा, जहां वे हार्ट के सफल ऑपरेशन वाले 2,500 बच्चों से संवाद करेंगे। पीएम वहां से 10:35 बजे विधानसभा रोड स्थित शांति सरोवर पहुंचेंगे और प्रजापति ब्रह्माकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद वे नवा रायपुर लौटेंगे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दोपहर 12:15 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री 2:30 से 4 बजे तक राज्योत्सव में शामिल होने के बाद साढ़े चार बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर आईजी नवनीत मेहता के नेतृत्व में एसपीजी की टीम बुधवार को रायपुर पहुंच चुकी है। एसपीजी आईजी ने प्रदेश पुलिस के अधिकारियों के साथ रात में कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया। उनके साथ रायपुर आईजी, कलेक्टर, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। एसपीजी की टीम ने एयरपोर्ट से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों तक के रूट का बारीकी से निरीक्षण किया और सुरक्षा से जुड़े निर्देश दिए।

पीएम मोदी के पांच मुख्य कार्यक्रम

रायपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राज्योत्सव का उद्घाटन करेंगे और पांच कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसमें शामिल हैं:

सत्य साईं हॉस्पिटल में बच्चों से संवाद

शांति शिखर भवन का उद्घाटन

पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का उद्घाटन

आदिवासी स्वतंत्रता संग्राहालय का उद्घाटन

Similar Posts