छत्तीसगढ़
राज्योत्सवः आकर्षण का केंद्र बनी छत्तीसगढ़ महतारी की रंगोली
छत्तीसगढ़

राज्योत्सवः आकर्षण का केंद्र बनी छत्तीसगढ़ महतारी की रंगोली

Swadesh Bhopal
|
4 Nov 2025 10:24 AM IST


बालोद। राज्य निर्माण के 25वें वर्ष के अवसर पर जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में 2 नवंबर को रजत राज्योत्सव समारोह का भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ किया गया।

महतारी का चित्र मुख्य आकर्षण

राज्योत्सव में रंगोली से निर्मित छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। समारोह में नवचेतना फाउंडेशन, कलंगपुर द्वारा आकर्षक और भव्य रंगोली बनाई गई, जिसने राज्योत्सव में आने वाले अतिथियों और आमजनों का ध्यान खींचा।

सैंकड़ों कलाकारों ने प्रस्तुत किया लोकनृत्य

कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि डोमन लाल कोर्सेवाडा ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित किया। वहीं समारोह स्थल में छत्तीसगढ़ महतारी के भव्य रंगोली के चारों ओर नवचेतना फाउंडेशन, ग्राम कलंगपुर की सैकड़ों बालिकाओं और कलाकारों ने सुमधुर छत्तीसगढ़ी गीतों के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गए।राज्योत्सव में स्थानीय प्रशासन, समाजसेवी संगठन और नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्य और यादगार बना दिया। यह कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव कवरेज के माध्यम से पूरे राज्य में देखा गया।

Similar Posts