< Back
छत्तीसगढ़
शाला प्रवेशोत्सव के दिन ही बदला स्कूल का टाइम, जानिए कितने बजे खुलेंगे विद्यालय
छत्तीसगढ़

School Timing Change: शाला प्रवेशोत्सव के दिन ही बदला स्कूल का टाइम, जानिए कितने बजे खुलेंगे विद्यालय

Deeksha Mehra
|
16 Jun 2025 1:41 PM IST

School Timing Change : रायपुर। छत्तीसगढ़ में 16 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू हुआ है। शाला प्रवेशोत्सव के पहले ही दिन राज्य सरकार ने स्कूल खुलने के टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। बताया जा रहा है कि, भीषण गर्मी के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने यह फैसला किया है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 17 जून से 21 जून 2025 तक प्रदेश की सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही लगेंगी। हालांकि मानसून के आगमन के बाद या परिस्थितियों में बदलाव के अनुसार, समय में पुनः संशोधन किया जा सकता है। आमतौर पर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे या 3 बजे तक ज्यादा संभावना है।

नया शिक्षा सत्र 16 जून 2025 से शुरू हो चुका है, लेकिन बढ़ते तापमान को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर न पड़े, इसलिए अस्थायी रूप से स्कूलों के समय में यह बदलाव किया गया है।

23 जून 2025 से सभी स्कूलों की कक्षाएं पहले की तरह सामान्य समय पर संचालित की जाएंगी। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे इस अस्थायी व्यवस्था के अनुसार स्कूल पहुंचने की तैयारी करें।

Similar Posts