< Back
छत्तीसगढ़
अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को बताया बीमार घोड़ा, दीपक बैज का तीखा पलटवार
छत्तीसगढ़

राहुल गांधी के 'लंगड़े घोड़े' बयान पर बवाल: अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को बताया 'बीमार घोड़ा', दीपक बैज का तीखा पलटवार

Deeksha Mehra
|
4 Jun 2025 2:12 PM IST

Rahul Gandhi Lame Horse Comment : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े वाले बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस और बीजेपी के नेता आमने- सामने आ गए हैं। बीजेपी नेता अजय चंद्राकार ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बीमार घोड़ा बताया है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता बीमार घोड़े हैं। इस पर कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तीखा पलटवार किया है।

क्या बोले थे राहुल गांधी

3 जून 2025 को भोपाल दौरे के दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की बैठक में ‘लंगड़े घोड़े’ वाला बयान दिया, जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।

राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी में तीन तरह के घोड़े होते हैं: रेस का घोड़ा, बारात का घोड़ा, और लंगड़ा घोड़ा। पहले हम रेस के घोड़े को बारात में भेज देते थे और बारात के घोड़े को रेस में। लेकिन मध्य प्रदेश में मुझे पता चला कि एक तीसरा लंगड़ा घोड़ा भी है। अब रेस का घोड़ा रेस में जाएगा, बारात का घोड़ा बारात में जाएगा, और लंगड़े घोड़े को रिटायर करना है। उसे कहना है कि घास चरो, पानी पियो, और दूसरों को परेशान मत करो, वरना कार्रवाई होगी।

क्या बोले बीजेपी नेता अजय चंद्राकार

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी के घोड़े वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के राजनीति में प्रदर्शन को लंगड़े घोड़े जैसा बताया, वहीं छत्तीसगढ़ के तमाम कांग्रेसी नेताओं को बीमार घोड़ा बता दिया, जिन्हें अंबानी के जानवरों की देखभाल की सुविधा वाले वनतारा में रखने लायक करार दिया है।

इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए पार्टी के नेताओं को गधा बताया है। इसके साथ ही दीपक बैज ने कांग्रेस के नेताओं को रेस वाला घोड़ा करार दिया है।


Similar Posts