
रायपुर: बढ़ रही सर्दी, निगम की आलमारियों में बंद गर्माहट
|अलाव की भी व्यवस्था ठप, रेलवे स्टेशन से बाजार तक लोग ठिठुरे
प्रदेशभर में बढ़ती शीतलहर के बीच राजधानी रायपुर में भी ठंड बढ़ गई है। इसके कारण रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, बाजार और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर लोग ठंडी हवा से बेहाल हैं। हालांकि शहरवासियों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से अभी तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।
नवंबर का दूसरा पखवाड़ा शुरू हो चुका है। सुबह और देर शाम दोनों समय ठिठुरन लगातार बढ़ रही है, फिर भी शहर के किसी भी स्थान पर अलाव की सुविधा शुरू नहीं हुई। नगर निगम की इलेक्ट्रॉनिक सिगड़ियां अब भी जोन दफ्तरों की आलमारियों में बंद पड़ी हैं, और इनके इस्तेमाल के आदेश अब तक जारी नहीं हुए हैं।
ठंड से ठिठुरते लोग और निगम की लापरवाही
शहर के रेलवे स्टेशन, आमापारा सब्जी बाजार, शास्त्री बाजार, बस स्टैंड और अस्पतालों में लोग सुबह-सुबह कंपकंपाते नजर आ रहे हैं। राहगीरों, रिक्शा-ठेला चालकों, फेरीवालों, गुमटी संचालकों और देर रात तक काम करने वालों के लिए अलाव ही राहत का सहारा होता है। लेकिन नगर निगम की देरी के कारण लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।हर साल नगर निगम शहर में करीब दो दर्जन स्थानों पर अलाव जलाता है, लेकिन इस बार प्रशासन की उदासीनता ने हालात और खराब कर दिए हैं।
पहले जलते थे कंडे, अब इलेक्ट्रॉनिक अलाव भी ठप
कुछ साल पहले तक नगर निगम गोबर और गोकाष्ठ के कंडों से अलाव जलाता था। गोठान और महिला समूहों से कंडे खरीदे जाते थे और इन्हें शहर के विभिन्न स्थानों पर जलाकर जरूरतमंद लोगों को राहत दी जाती थी। बाद में प्रदूषण का हवाला देकर लकड़ी और कंडे के अलाव बंद कर दिए गए और उनकी जगह इलेक्ट्रॉनिक सिगड़ियां शुरू की गईं। लेकिन इस बार हालात ऐसे हैं कि ये इलेक्ट्रॉनिक सिगड़ियां भी जोन दफ्तरों की आलमारियों में धूल खा रही हैं।
अलाव की पारंपरिक व्यवस्था के प्रमुख स्थल
गुढ़ियारी पड़ाव, खमतराई बाजार, आमापारा चौक, लाखेनगर चौक, पुरानी बस्ती, समता कॉलोनी, अवासेन चौक, कबीर चौक, भाठागांव बस स्टैंड, डगनिया चौक, भनपुरी बाजार, गोगांव, पचपेड़ी नाका ब्रिज के पास, टिकरापारा, टाटीबंध, महोबाबाजार, शंकर नगर हाट-बाजार, गांधी उद्यान, तेनीबांधा मरीन ड्राइव, जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, रेलवे स्टेशन और रायपुरा ब्रिज सहित कई क्षेत्रों में हर साल अलाव की व्यवस्था होती है। इस सर्दी में अभी तक किसी भी स्थान पर अलाव नहीं लगाया गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम की योजना
शहरवासियों को ठंड से राहत दिलाने के लिए नगर निगम के सार्वजनिक, बाजार क्षेत्रों और चिह्नांकित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था जल्द की जाएगी। इसके लिए सभी जोन कमिश्नरों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
- मीनल चौबे, महापौर, रायपुर