< Back
छत्तीसगढ़
एक हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त, कई आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

पुलिस ने सफाईकर्मियों का वेश बनाकर मारी रेड: एक हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त, कई आरोपी गिरफ्तार

Deeksha Mehra
|
23 Jun 2025 2:49 PM IST

Police Raided in Bilaspur Disguised as Sanitation Workers : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिसकर्मियों की टीम सफाई कर्मचारी बनकर अवैध शराब के खिलाफ छापा मारने पहुंची। इस छापेमारी में पुलिस ने 1040 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रूपये बताई गई है। वहीं, घेराबंदी कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, पहले तो किसी को शक नहीं हुआ लेकिन पुलिस ने जैसे ही गांव में अवैध तरीके से शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो गांव में अफरा-तफरी मच गई।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद SP रजनेश सिंह के निर्देश पर एडीशनल एसपी अर्चना झा के नेतृत्व में यहां 7 टीमें बनाई गईं। पुलिस ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सफाई कर्मियों का रूप धारण किया। फिर टीम डंपर में झाड़ू और कचरा उठाने का सामान लेकर पहुंचे।

सफाईकर्मी क्यों बने पुलिसकर्मी

दरअसल, पुलिस जब भी वर्दी में खांडा गांव में पहुंचती थी तब आसपास फैले मुखबिर अवैध तरीके से शराब बनाने वालों को सतर्क कर देते थे। इस दौरान पुरुष सदस्य मकान में ताला लगाकर भाग जाते थे, वहीं महिलाएं भी बाहर जाकर शौच के बहाने उस जगह पर बैठ जाती थी जहां बड़ी मात्रा में शराब छिपकर रखा होता था। इसके चलते पुलिस वहां पहुंच नहीं पाती थी और माफिया व कोचिया सब-कुछ ठिकाने लगा देते थे। इस तरह पुलिस को बैरंग लौटना पड़ता था। ऐसे में पुलिस अफसरों ने भेष बदल कर छापा मारने की जुगत लगाई।

आरोपियों से जब्त शराब में मीना बाई से 150 लीटर, चांदनी सिदार से 105 लीटर, परदेशी सिदार से 175 लीटर, सुकृता गोंड़ से 180 लीटर, वेदलाल गोंड़ से 145 लीटर, रेशम बाई से 155 लीटर, बेदमीत गोंड़ से 130 लीटर और उत्तम भोई से 5.760 लीटर देसी प्लेन शराब बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि, जब्त की गई 1040 लीटर कच्ची महुआ शराब की कीमत 3,12,000 रुपए और 5.760 लीटर देसी प्लेन शराब की कीमत 2,560 रुपए आंकी गई है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Similar Posts