< Back
छत्तीसगढ़
बैरिकेड तोड़ मंत्री के बंगले का घेराव, मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में बिजली-पानी की किल्लत
छत्तीसगढ़

रायपुर में NSUI का उग्र प्रदर्शन: बैरिकेड तोड़ मंत्री के बंगले का घेराव, मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में बिजली-पानी की किल्लत

Deeksha Mehra
|
15 July 2025 2:37 PM IST

NSUI Fierce Protest in Raipur : छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में मंगलवार को NSUI द्वारा उग्र प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवल के बंगले का घेराव करने के एकत्रित हुए NSUI कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग भी तोड़ दी है। जानकारी के मुताबिक, यह प्रदर्शन JNMC के छात्रों को हॉस्टल की बिजली-पानी की मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते किया जा रहा है।

कॉलेज प्रशासन ने दिए सिर्फ आश्वासन

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही। प्रदर्शनकारियों ने हॉस्टल में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में पीने का साफ पानी, शौचालय, बिजली, सुरक्षा और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। इस असुविधा को लेकर कई बार शिकायतें की गई लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। कॉलेज प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिए गए, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं हुआ।

NSUI ने स्पष्ट किया कि छात्रों की समस्याओं को अनदेखा करना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री के निवास का शांतिपूर्ण घेराव कर सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की गई है ताकि छात्रों की आवाज को सुना जाए। हम सिर्फ छात्रों के हक के लिए खड़े हैं। सरकार को अब मेडिकल कॉलेज के छात्रों को अच्छी सुविधा देनी पड़ेगी।


Similar Posts