< Back
छत्तीसगढ़
सप्रे शाला के सामने स्कूली बच्चों के कन्वर्जन की कोशिश, तीन महिला हिरासत में
छत्तीसगढ़

अब बच्चे बने कन्वर्जन माफिया के सॉफ्ट टारगेट: सप्रे शाला के सामने स्कूली बच्चों के कन्वर्जन की कोशिश, तीन महिला हिरासत में

Deeksha Mehra
|
28 Jun 2025 7:00 AM IST

Sapre School Conversion रायपुर। राजधानी के माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों को बरगलाकर कन्वर्जन के लिए उकसाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसको लेकर शाला के ही 4 से 5 बच्चों ने कोतवाली थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की, जिसके बाद राजधानी पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने इस पूरे मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, तीन महिलाएं स्कूल में छात्र-छात्राओं को भड़का कर उनका कन्वर्जन करवाने की कोशिश कर रही थीं। तीनों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन महिलाओं पर बीएनएस की धारा 299 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है।


क्या है पूरा मामला?

माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक शाला के बाहर तीनों महिलाएं बच्चों से पूछ रही थीं कि चर्च कौन-कौन जाता है। शिकायत के अनुसार, बच्चों द्वारा नहीं उत्तर दिए जाने पर उन्हें चर्च जाने को कह रही थीं। यह जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय विचारों से जुड़े हिंदूवादी संगठनों ने पीडि़त बच्चों के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पकड़ी गई महिलाओं की पहचान विभा मसीह, पत्नी अजय मसीह, निवासी लभांडी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ममता चौहान, पत्नी दीपक चौहान, निवासी देवेंद्र नगर और नम्रता चौहान, पत्नी प्रकाश चौहान, निवासी देवेंद्र नगर के रूप में हुई है।

स्कूल प्रबंधन ने क्या कहा?

इस मामले में स्कूल प्रबंधन का भी पक्ष सामने आया। स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसी गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा रही है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जाएगी।






Similar Posts