छत्तीसगढ़
एनएमआईएमएस नया रायपुर में खोलेगा कैंपस, सीएम विष्णु देव साय से प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
छत्तीसगढ़

एनएमआईएमएस नया रायपुर में खोलेगा कैंपस, सीएम विष्णु देव साय से प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

Swadesh Bhopal
|
4 Dec 2025 12:18 PM IST

नारसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) नवा रायपुर में अपना कैंपस स्थापित करेगा। संस्थान के प्रतिनिधि जगदीश वी. पारिख ने बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंत्रालय महानदी भवन में सौजन्य भेंट की। पारिख ने मुख्यमंत्री को नया रायपुर के एडुसिटी में कैंपस स्थापित करने के प्रस्ताव की जानकारी दी। उन्होंने एनएमआईएमएस द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों और शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में भी बताया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ नया रायपुर में एडुसिटी का विकास कर रही है। इसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की उत्कृष्ट संस्थाओं में पढ़ने का अवसर मिलेगा और उन्हें बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नारसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के आने से युवाओं को मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त होगी।एडुसिटी में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के संचालन से युवाओं के कौशल विकास को नई दिशा मिलेगी और रोजगार के बेहतर अवसर सृजित होंगे।

एजुकेशनल हब बन रहा नवा रायपुर

राज्य सरकार नया रायपुर को एजुकेशनल हब के रूप में विकसित करने के लिए एडुसिटी का निर्माण कर रही है। इसमें मल्टी-डिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी, रिसर्च सेंटर, इन्क्यूबेशन हब, डिजिटल लाइब्रेरी, विज्ञान एवं नवाचार केंद्र और अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना प्रस्तावित है। इससे प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा, शोध और स्टार्टअप के अवसर मिलेंगे।

नवा रायपुर में पहले से ही आईआईआईटी, आईआईएम और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान संचालित हैं। एडुसिटी के विकसित होने से यहां शिक्षा का एक सशक्त और आधुनिक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार होगा।भेंट के दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदन कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Similar Posts