< Back
छत्तीसगढ़
अबूझमाड़ मुठभेड़ में नक्सलियों का प्लाटून कमांडर भी हुआ ढेर, 8 लाख रुपये का था इनाम

CG Naxal Encounter 

छत्तीसगढ़

Naxal Encounter Update: अबूझमाड़ मुठभेड़ में नक्सलियों का प्लाटून कमांडर भी हुआ ढेर, 8 लाख रुपये का था इनाम

Deeksha Mehra
|
19 July 2025 12:19 PM IST

Abujhmad Encounter Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के बड़े प्लाटून कमांडर को मार गिराया है। प्लाटून कमांडर पर आठ लाख का इनाम भी घोषित था। यह जानकारी छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को दी है।

छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "17 जुलाई की शाम को नारायणपुर ज़िले के अबूझमाड़ में नेलांगुर के उत्तर और गरपा के दक्षिण में शुरू किए गए एक अभियान में छह हथियारबंद नक्सली मारे गए हैं। उनके पास से एके-47 और एसएलआर बरामद की गई है।

उन्होंने आगे कहा, मारे गए नक्सलियों में से एक उनका प्लाटून कमांडर था। यह एक बड़ा नक्सली कैडर था और उस पर 8 लाख रुपये का इनाम था। पाँच अन्य नक्सली भी थे। अबूझमाड़ में अभियान जारी है। 1500 से ज़्यादा नक्सलियों का पुनर्वास किया गया है (2025 तक)। लगभग 1400 को गिरफ़्तार किया गया है। पहली बार पुनर्वास की संख्या गिरफ़्तारियों की संख्या से ज़्यादा है।

गौरतलब है कि, बीते दिन 18 जुलाई को जवानों और नक्सलियों के बीच अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने छह नक्सलियों को ढेर किया था। इसके साथ ही मौके से जवानों को कई हथियार, नक्सलियों के सामान और नक्सली साहित्य बरामद हुआ था।

पुलिस ने बताया कि, हमें नक्सलियों के बारे में खुफिया इनपुट मिला था कि जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली जुटे हुए हैं। इनपुट के आधार पर जिला पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य बलों की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई। घेराबंदी के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, इसके जवाब में जवानों ने फायरिंग की।

Similar Posts