< Back
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, 15 से अधिक नक्सली ढेर

ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़

Mission Sankalp: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, 15 से अधिक नक्सली ढेर

Deeksha Mehra
|
7 May 2025 10:21 AM IST

Mission Sankalp 2025 : बीजापुर। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर 15 दिनों से जारी मुठभेड़ में जवानों को बुधवार 7 मई को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक, आज जवानों ने मुठभेड़ में एक- दो नहीं बल्कि 15 नक्सलियों को मार गिराया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले में करेगुट्टा पहाड़ियों के पास चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 15 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। यह नक्सलियों के खिलाफ अब तक सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है, जिसमें 5 हजार से ज्यादा जवानों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों की घेर रखा हुआ है, जहां लगातार फोर्स यहां एक्शन ले रही है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के सुबह से जारी मुठभेड़ में जवानों के 20 से 22 नक्सलियों को मार गिराने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, इनमें से अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्श विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर आईजी पी. सुंदरराज मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि नक्सलियों की मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। नक्सलियों को उनके मांद में डीआरजी कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के बहादुर जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

यहाँ देखिये वीडियो

Similar Posts