< Back
छत्तीसगढ़
पूर्णकालिक DGP  तय करने दिल्ली में हुई बैठक, राज्य से भेजे चार अफसरों के नामों पर चर्चा
छत्तीसगढ़

रायपुर: पूर्णकालिक DGP तय करने दिल्ली में हुई बैठक, राज्य से भेजे चार अफसरों के नामों पर चर्चा

Deeksha Mehra
|
15 May 2025 7:15 AM IST

रायपुर। राज्य के पूर्णकालिक डीजीपी का नाम तय करने नई दिल्ली में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई। इसमें राज्य सरकार की तरफ से भेजे गए चार वरिष्ठ अफसरों के नामों पर चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि इसी महीने राज्य सरकार को डीपीसी के निर्णय से अवगत करा दिया जाएगा।

बता दें कि राज्य में फरवरी से कार्यवाहक डीजीपी के रूप में अरुण देव गौतम काम कर रहे हैं। राज्य सरकार की तरफ से पूर्णकालिक डीजीपी का नाम फाइनल करने के लिए चार नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजा गया है। इसको लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में डीपीसी की बैठक हुई। इसमें राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन के साथ राज्य के गृह विभाग के एसीएस भी शामिल हुए।

ये चार हैं डीजीपी के दावेदार

राज्य कैडर के आईपीएस अफसरों में डीजीपी पद के योग्य अफसरों में चार नाम हैं। इसमें पवन देव और अरुण देव के साथ जीपी सिंह और हिमांशु गुप्ता शामिल हैं।

दिसंबर में भेजा गया था प्रस्ताव

अफसरों के अनुसार राज्य के पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा के फरवरी में सेवानिवृत्त होने से पहले दिसंबर में ही यूपीएससी को यहां से नए डीजीपी का प्रस्ताव भेज दिया गया था, लेकिन यूपीएससी ने कुछ अतिरिक्त जानकारी मांगते हुए फाइल लौटा दी थी।

मुख्यमंत्री करेंगे फाइनल

डीपीसी के बाद यूपीएससी चार में से योग्य दो से तीन अफसरों के नामों की सूची राज्य सरकार को भेजेगी। सूची में शामिल किसी भी अफसर को मुख्यमंत्री डीजीपी बना सकते हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार अरुण देव गौतम ही डीजीपी के रूप में राज्य सरकार की पहली पसंद है, ऐसे में वे ही पूर्णकालिक डीजीपी बने रहेंगे।

Similar Posts