< Back
छत्तीसगढ़
सांसद भोजराज नाग के काफिले की गाड़ी से बड़ा हादसा! बाइक सवार दो की मौत, एक गंभीर घायल
छत्तीसगढ़

कांकेर: सांसद भोजराज नाग के काफिले की गाड़ी से बड़ा हादसा! बाइक सवार दो की मौत, एक गंभीर घायल

Rashmi Dubey
|
25 Feb 2025 12:05 AM IST

CG News : कांकेर सांसद भोजराज के काफिले की फॉलो गाड़ी से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना स्टेट हाईवे क्रमांक 5 पर पोड़गांव के पास हुई, जहां फॉलो वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अंतागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ग्रामीण पोड़गांव की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फॉलो वाहन के चालक से पूछताछ की जा रही है।

Similar Posts