< Back
छत्तीसगढ़
राजकीय सम्मान के साथ शहीद ASP आकाश गिरपुंजे का अंतिम संस्कार आज, सीएम विष्णुदेव साय देंगे अंतिम श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़

Martyr ASP Last Rites: राजकीय सम्मान के साथ शहीद ASP आकाश गिरपुंजे का अंतिम संस्कार आज, सीएम विष्णुदेव साय देंगे अंतिम श्रद्धांजलि

Deeksha Mehra
|
10 Jun 2025 8:11 AM IST

Martyr ASP Akash Girpunje Last Rites : रायपुर। सुकमा IED हमले में शहीद हुए ASP आकाश गिरपुंजे का आज अंतिम संस्कार किया जायेगा। सीएम साय शहीद ASP आकाश गिरपुंजे को अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 9:30 बजे रायपुर के माना स्थित चौथी वाहिनी पहुंचेंगे, जहां वे सुकमा जिले के कोंटा में नक्सली हमले में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरीपुंजे को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

शहीद एएसपी को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। सुबह 9 बजे चौथी बटालियन परेड ग्राउंड में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार रायपुर के महादेव घाट पर किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री साय, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, साथ ही बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल होंगे।

सुकमा जिले के कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के पास प्रेशर बम विस्फोट में एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) भानुप्रताप चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल गवला भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।

उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 42 वर्षीय आकाश राव, 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के साहसी अधिकारी थे। वे 2024 से कोंटा में एएसपी के रूप में सेवारत थे और मानपुर-मोहला व सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके थे। शर्मा ने नक्सलियों से हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की।

मुख्यमंत्री साय ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि नक्सलियों को इस कायरतापूर्ण हमले का परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं और जल्द ही इसका खात्मा होगा।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आकाश राव, भानुप्रताप चंद्राकर और सोनल गवला अन्य जवानों के साथ नक्सलियों द्वारा वाहन जलाने की घटना की जांच और गश्त के लिए निकले थे। इस दौरान प्रेशर बम विस्फोट में वे घायल हो गए। घायलों को तत्काल कोंटा अस्पताल ले जाया गया, जहां आकाश राव की मृत्यु हो गई। अन्य घायल अधिकारियों को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि रायपुर निवासी आकाश राव छत्तीसगढ़ पुलिस के योद्धाओं में से एक थे। उनके बलिदान ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने का संकल्प दिलाया है। छत्तीसगढ़ शासन और पुलिस परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़ा है।

Similar Posts