< Back
छत्तीसगढ़
देवपहरी में पांच युवक युवतियां पानी के तेज बहाव में फंसे रेस्क्यू जारी
छत्तीसगढ़

कोरबा: देवपहरी में पांच युवक युवतियां पानी के तेज बहाव में फंसे रेस्क्यू जारी

Deeksha Mehra
|
8 July 2025 6:57 AM IST
कोरबा। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवपहरी में पिकनिक मनाने गए पांच युवक युवतियां अचानक नदी का जलस्तर बढ़ जाने से पानी के तेज बहाव में फंस गए। जानकारी के मुताबिक दो लड़के और तीन लड़कियां देवपहरी नदी के बीच धार में फंसे हुए हैं और बाहर निकलने में असमर्थ हैं।
घटना की सूचना मिलते ही लेमरू पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए एक विशेष रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
देवपहरी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और झरनों के लिए जाना जाता है लेकिन बारिश के मौसम में यहां नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ जाता है जिससे ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है। पुलिस और प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान ऐसे स्थलों पर अत्यधिक सावधानी बरतें और गहरे पानी में जाने से बचें।
प्रतिबंध के बावजूद नहीं मान रहे
गौरतलब है कि 15 जून से 15 अक्टूबर तक सभी जलप्रपात स्थलों पर आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहता है। वर्षाकाल होने के कारण इस अवधि में इन स्थलों पर जलप्रवाह तेज होने से बाढ़ जैसे हालात बनने की संभावना रहती है। सुरक्षा की दृष्टि से जलप्रपात स्थलों पर इस अवधि में लोगों का प्रवेश निषेध होता है। इसकी सूचना भी जलप्रपात स्थलों पर बाकायदा जारी की जाती है।
जिला प्रशासन भी हर साल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से आमजन को इस अवधि में जलप्रपात स्थलों पर न जाने की सलाह और अनुरोध जारी करता है। इसके बावजूद लोग लगातार बारिश में तमाम सुरक्षा चेतावनी निर्देशों की धज्जियां उड़ाकर सेल्फी और मस्ती के चक्कर में जलप्रपात स्थलों के डेंजर पॉइंट पर जाने का लोभ नहीं छोड़ पाते।
नतीजतन वे खुद की जिंदगी मुसीबत में डालते हैं साथ ही जिला प्रशासन के लिए भी मुसीबत खड़ी करते हैं। ऐसे मामले सामने आने पर रेस्क्यू अभियानों में समय धन और श्रम की हानि होती है। आमजन को इन सबसे बचने के लिए जागरूकता का परिचय देना चाहिए।
Similar Posts