छत्तीसगढ़
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे: दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग फिर से शुरू
छत्तीसगढ़

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे: दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग फिर से शुरू

Swadesh Bhopal
|
29 Nov 2025 12:09 PM IST

50 हजार क्षमता वाले स्टेडियम में तैयारी पूरी, तीन दिसंबर के वनडे मैच को लेकर प्रशासन अलर्ट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए दूसरे चरण की ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुक्रवार शाम 5 बजे से शुरू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने इस बुकिंग प्रक्रिया के लिए टिकटजिनी डॉट इन को जिम्मेदारी सौंपी है।

46 हजार टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध

बुकिंग कराने वाले दर्शकों को अपने स्मार्टफोन के साथ राजधानी के बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम के काउंटर पर जाकर फिजिकल टिकट लेना होगा। यह काउंटर 24 नवंबर से 2 दिसंबर तक खुला रहेगा। 50 हजार से अधिक दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में क्रिकेट संघ ने कुल 46 हजार टिकट बिक्री के लिए जारी किए थे।

पहले चरण में 22 नवंबर को टिकट बुकिंग साइट खोली गई थी, लेकिन केवल 16 मिनट में 18 हजार टिकट बिक गए थे। सर्वर जाम होने के खतरे के कारण साइट बंद कर दी गई थी। पहले चरण में बुक हुई 18 हजार टिकट में से 70 प्रतिशत यानी करीब 12,600 टिकट अब तक काउंटर से जारी किए जा चुके हैं।

दूसरे चरण में भी एक आईडी पर अधिकतम चार टिकट ही बुक किए जा सकेंगे। शहर के बाहर से बुकिंग कराने वाले दर्शकों के लिए अन्य सप्ताह में काउंटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। 3 दिसंबर को स्टेडियम के आसपास फिजिकल टिकट उपलब्ध होगा या नहीं, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं है।

आयोजन में जरूरी सुविधाओं का पूरा ध्यान: कलेक्टर

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच की तैयारियों को लेकर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। बैठक में आयोजन से संबंधित सभी प्रमुख व्यवस्थाओं—यातायात प्रबंधन, सुरक्षा, खिलाड़ियों के आवागमन, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं और दर्शकों की सुविधाओं-की विस्तृत समीक्षा की गई।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के साथ सतत समन्वय स्थापित करते हुए सभी तैयारी समयबद्ध रूप से पूरी की जाए। मैच के सुचारु आयोजन के लिए जिला स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है।

क्रिकेट आयोजन एजेंसी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर विशेष यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि मैच के दिन किसी प्रकार की भीड़ या असुविधा न हो।

तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा

खिलाड़ियों के आवास, परिवहन, पेयजल, एम्बुलेंस, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था जैसी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मैच जिले के लिए गौरव का अवसर है। उन्होंने सभी विभागों को जिम्मेदारीपूर्वक और उच्च मानक के साथ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही एजेंसी से लंबित कार्यों एवं आवश्यक तैयारियों को शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट देने को कहा।

Similar Posts