< Back
छत्तीसगढ़
रायपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा -  अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है छत्तीसगढ़ निर्माण का पूरा श्रेय

रायपुर में गृह मंत्री अमित शाह

छत्तीसगढ़

CG News: रायपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा - अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है छत्तीसगढ़ निर्माण का पूरा श्रेय

Gurjeet Kaur
|
22 Jun 2025 4:59 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को रायपुर में हैं। गृह मंत्री शाह द्वारा राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) रायपुर परिसर का शिलान्यास किया गया और NFSU रायपुर के अस्थायी परिसर का उद्घाटन किया गया।

गृह मंत्री शाह ने कहा कि, "आज का दिन छत्तीसगढ़ की आपराधिक न्याय प्रणाली के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज इसे आधुनिक बनाने के लिए 3 नई पहल की जा रही हैं। एक- नवा रायपुर में आज राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर की नींव रखी गई। दो- नवा रायपुर में आज केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की भी नींव रखी गई। तीन, जब तक एनएफएस विश्वविद्यालय का नया भवन तैयार नहीं हो जाता, तब तक इसके स्थायी परिसर की भी आज शुरुआत हो गई है। ये तीनों पहल न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि आने वाले दिनों में पूरे मध्य भारत के लिए आपराधिक न्याय प्रणाली को आधार प्रदान करेंगी। इसके साथ ही आज छत्तीसगढ़-आईहब का भी उद्घाटन किया गया है।"

"यह अटल बिहारी वाजपेयी का शताब्दी वर्ष है। मैं पिछले 11 वर्षों से छत्तीसगढ़ आ रहा हूं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ के निर्माण का पूरा श्रेय हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है। छत्तीसगढ़ को संवारने का पूरा श्रेय वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार अपना 25वां वर्ष मना रही है और स्थापना वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।"

"छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने रुके हुए नक्सल ऑपरेशन को तेज गति से शुरू किया। मैंने देखा है कि सरकार बनने के बाद से इस सरकार ने न केवल नक्सल विरोधी अभियान को गति दी है बल्कि समय-समय पर इसका मार्गदर्शन भी किया है। पुलिस और सुरक्षा बलों का हौसला बढ़ाया है और इस लड़ाई को कुशलता से आगे बढ़ाया है। मैंने कहा था कि 31 मार्च 2026 को यह देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा और मैं आज फिर दोहराना चाहूंगा कि जिस तरह सुरक्षा बलों ने वीरता दिखाई है, हम इस लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे।"

Similar Posts