< Back
छत्तीसगढ़
BEO ने निकाला बाहर, DEO ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित
छत्तीसगढ़

शराब के नशे में बंद कमरे में छिपे प्रधान पाठक: BEO ने निकाला बाहर, DEO ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

Deeksha Mehra
|
12 July 2025 2:23 PM IST

Head Teacher Satnam Das Suspended in Mungeli : मुंगेली। छत्तीसगढ़ नए शिक्षा सत्र की शुरुआत के साथ ही टीचर्स के शराब पीकर स्कूल पहुंचने के मामले सामने आने लगे है। इसी कड़ी में मुंगेली से एक मामला सामने आया है। यहां एक प्रधान पाठक सतनाम दास शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और खुद को कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर बीईओ प्रतिभार मंडलोई मौके पर पहुंची थी। अब इस मामले में एक्शन लेते हुए सतनाम दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह पूरा मामला मुंगेली जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिंघनपुरी का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, घटना 10 जुलाई 2025 की है, जब शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिंघनपुरी के प्रधानपाठक सतनाम दास शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। नशे में धुत होने के कारण उन्होंने स्कूल में हंगामा किया और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।

जब अन्य शिक्षकों ने उनसे नशे में स्कूल आने का कारण पूछा, तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और कमरे में बंद हो गए। इस घटना की सूचना तुरंत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रतिभा मंडलोई को दी गई, जो मौके पर पहुंचीं। बीईओ ने दरवाजा खुलवाकर सतनाम दास को बाहर निकाला और उनकी स्थिति का जायजा लिया।

प्रशासन ने लिया त्वरित एक्शन

घटना की जानकारी मिलते ही बीईओ प्रतिभा मंडलोई ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। सतनाम दास का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया, जिसमें उनके नशे में होने की पुष्टि हुई। कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सीके धृतलहरे ने सतनाम दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

निलंबन आदेश में कहा गया है कि सतनाम दास का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियमों का उल्लंघन करता है, जो गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है। निलंबन अवधि में उनका कार्यालय बीईओ कार्यालय, मुंगेली में नियत किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Similar Posts